➡️पुलिस ने विशेष अभियान चला कर 2 दिनों में लगभग 200 लीटर अवैध देशी एवं महुआ शराब एवं 8 वाहनों को किया जप्त..
हरिपथ–मुंगेली-2 अक्टूबर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चला कर 2 दिनों के लगभग 200 लीटर अवैध शराब, महुआ शराब एवं 8 वाहनों जप्त कर आबकारी एक्ट में जप्त वाहनों को राजसात किया जायेगा। लगातार जारी रहेगी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में सट्टा एवं अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर आरोपियों को पकड़ा गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर को विशेष अभियान चलाकर अवैध रूप से बिक्री हेतु शराब परिवहन करने वालो के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गयी जिनमे क्रमश
(1)थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के अप.क. 377/24 धारा 34 (1) क आबकारी एक्ट आरोपी संतोष कश्यप पिता स्व. डेरहा राम कश्यप उम्र 39 वर्ष सा. मुंगेली के कब्जे से 19 पाव देशी प्लेन शराब कुल 3.42 बल्क लीटर कीमती 1710 रूपये जुमला कीमती 74000 रु
(2)थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के अप.क. 378/24 धारा 34 (2) क आबकारी एक्ट के आरोपी बलराम कोशले पिता रतन लाल कोशले उम्र 25 वर्ष सा. फोकट पारा परमहंस वार्ड मुंगेली से 103 पाव देशी प्लेन शराब कुल 18.054 बल्क लीटर कीमती 9270 रूपये एवं नगदी रकम 2120 रूपये तथा एक मोटर सायकल कीमती 20000 रू को जप्त कर किया गया ।
(3)थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के अप.क. 379/24 धारा 34 (2) क आबकारी एक्ट के आरोपी परमेश्वर चतुर्वेदी पिता मंतराम चतुर्वेदी उम्र 23 वर्ष सा. सोनपुरी बांकी से 58 पाव देशी प्लेन शराब कुल 10.440 बल्क लीटर कीमती 5220 रूपये एवं एक मोटर सायकल पल्सर कीमती 50000 रू को जप्त कर किया गया ।
(4)थाना पथरिया के अपराध कमांक 215/24 धारा 34(2) क आबकारी एक्ट के आरोपी राजेश कुमार नेताम पिता कांशी राम नेताम उम्र 36 वर्ष सा. पथरिया से 62 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 5880 रूपये एवं एक मोटर सायकल कीमती 25000 रू को जप्त कर किया गया ।
(5)थाना लालपुर के अपराध क्रमांक 185/24 धारा 34(2) क आबकारी एक्ट के आरोपीगण 01 लाला उर्फ सीताराम कश्यप उम्र 24 वर्ष साकिन बडे भठली थाना जरहागांव 02 कमलेश कश्यप पिता सुरेश कश्यप उम्र 19 वर्ष निवासी बडे भठली थाना जरहागांव के कब्जे से 30 लीटर महुआ शराब कीमती 6000 रूपये एवं एक मोटर सायकल कीमती 25000 रु को जप्त कर किया गया ।
जिले में चल रहे अवैध रूप से जुआ, सट्टा एवं अवैध शराब बिक्री व परिवहन पर तत्काल अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही हेतु जिले में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर, तथा अति०पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, अति०पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एस० एस० आर० घृतलहरे, डीएसपी पथरिया नवनीत पाटिल डीएसपी माधुरी धिरही ,डीएसपी डी के सिंह के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारियों व साइबर सेल के उक्त कार्यवाही किया गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली साइबर सेल,थाना लालपुर ,थाना पथरिया के प्रभारियों व स्टाफ की भूमिका रही।