युवती को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी सरपंच पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल…

हरिपथ:पथरिया– पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया की तुलाराम राजपूत पिता बेदराम राजपूत साकिन कलार जेवर के द्वारा वर्ष 2024 से पीड़िता को आते जाते छेड़खानी करता था और पीड़िता को पसंद करता हूं बोलकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता था, पीड़िता के द्वारा मना करने के बाद भी छेड़खानी करता था और हमेशा दोनों बातचीत करते रहेंगे कह कर इंस्टाग्राम में भी जुड़ने के लिए पीड़िता को दबाव बनाता व तुम्हारी मां की मृत्यु हो गई है, तुम अकेली हो कहकर धोखे में रखकर पीड़िता को नाबालिक जानते हुए शादी का झांसा देकर दिनांक 24.10.2024 से लगातार शारीरिक संबंध बनाया जब पीड़िता बालिग हुई तब आरोपी तुलाराम को शादी करने के लिए बोलने लगी पर आरोपी तुलाराम राजपूत ने शादी करने से इनकार कर दिया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 190/25 धारा 64(2)(M) BNS 4 6 पोक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद किया गया।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर (रापुसे.) तथा अनुविभागीय अधिकारी नवनीत पाटिल के कुशल मार्गदर्शन में त्वरित कायवाही करने का निर्देश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा के द्वारा टीम तैयार कर आरोपी का पता तलाश किया गया।
पतासाजी के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की आरोपी तुलाराम राजपूत पिता बेदराम राजपूत उम्र 21 वर्ष साकिन कलार जेवर को उसके विरुद्ध दर्ज अपराध में उसकी पता तलाश की जा रही है पता चल गया है और वह दूसरे राज्य भागने के फिराख में है कि सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी के घर की घेराबंदी कर धर दबोचा गया बाद हिरासत में लेकर थाना आए,पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी तुलाराम राजपूत को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रसाद सिन्हा, नरेश साहू, पुहकल् सिंह ठाकुर, राजीव पटेल, राहुल कश्यप, नरेश दिवाकर, कृष्णानंद साहू महिला आरक्षक सीनु सूर्यवंशी का योगदान रहा।