क्राईम /पुलिसजलभरावन्यूजलोरमीहादसा

नाले में भरा बारिश का पानी बना मासूम का काल:  बालक की डूबने से  दर्दनाक मौत,सदमे में परिजन,पुलिस जांच में जुटी

हरिपथलोरमी– 24 जुलाई लोक पर्व हरेली त्योहार के दिन मासूम की नहर में डूबने से चार वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। मोहल्ले वासी एवँ परिजन सदमे में है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना लिया हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 जुलाई को ग्राम डोंगरिया में दोपहर 12.30बजे मृतक शुभम यादव 7 वर्ष  पिता हीरा राम यादव अचानक खेलते हुए पास एक नहर में नहाने चला कुछ देर में परिजनों की मासूम की पानी मे उफले हुए देखकर परिजनों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र 50 बिस्तर अस्पताल लेकर आये जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उक्त मनहूसियत घटना की खबर जैसे ही गाँव मे पहुँची छग की पहली त्योहार हरेली पर्व उत्सव मातम सा छा गया। लोग मृतक के घर के सामने भीड़ एकत्रित हो गया ग्रामीण शोक सनप्तप परिवार को ढ़ाढ़स बंधाने पहुँचते रहे।

गौरतलब है,की बीती रात से क्षेत्र में दिनभर अनवरत बारिश से खेत नहर नाले उफान पर है,थोड़ी से लापरवाही मासूम की जिंदगी चली गईं।

पुलिस ने शव के पंचनामा कर पीएम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की विवेचना में जुट गयी है।

error: Content is protected !!