पैरावट में अज्ञात नवजात शिशु की लाश मिलने से फैली सनसनी ,पुलिस जांच में जुटी…

हरिपथ–लोरमी-19 अप्रेल ग्राम ढोलगी में लावारिस हालत में एक नवजात शिशु के शव मिलने से सनसनी फैल गयी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुट गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 अप्रेल ग्राम ढोलगी के स्कुल पारा स्थित एक विवाह घर पीछे तड़के सुबह पैरावट मे सेप्टिक टैंक के पास मृत नवजात शिशु लावारिस हालत में पड़ी थी। ग्रामीणों ने बताया कि देर रात पैदा हुए नवजात शिशु मृत अवस्था मे पड़ा था।

ग्रामीणों ने बताया कि जिनके घर के बाड़ी में स्थित सेप्टिक टैंक के पैरावट के पास अज्ञात नवजात के शव मिला है, बताया जा रहा है,कि उनके घर मे एक दिन पूर्व ही विवाह प्रारंभ हुआ है, अज्ञात की आज उनके सेफ्टी टैंक के पास पैरावट में शिशु का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया है।
सुलगते सवाल– अज्ञात नवजात शिशु किसका है ,यह पता नहीं चल पाया है? कौन यहां फेंक के गया यह भी ग्रामीण एक दूसरे से पूछ रहे हैं!
फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर पीएम के लिए 50 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शव को रवाना करेगी।
थाना प्रभारी टीआई अखिलेश वैष्णव ने बताया कि पुलिस अज्ञात शिशु मामले में मर्ग कायम कर फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ली जायेगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।