क्राईम /पुलिसनकबजनीन्यूजबिलासपुर

पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर से कार का एल्युमिनियम पिस्टन चोरी करने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा..

हरिपथ:बिलासपुर– 28 सितंबर ट्रांसपोर्ट नगर से कार का सिलेंडर हेड एल्युमिनियम पिस्टन चोरी करने वाले 03 चोरों आरोपी दीनानाथ रजक पिता बुधराम रजक उम्र 19 वर्ष।अजय यादव पिता सहस राम यादव उम्र 28 वर्ष।प्रदीप कौशिक पिता श्रीचंद कौशिक उम्र 24 वर्ष, तीनों निवासी मन्नाडोल तिफरा बिलासपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

    पुलिस ने घटना का विवरण बताया कि प्रार्थी सैयद आरिफ पिता सैयद राशिद अली उम्र 34 वर्ष निवासी तालापारा गरीब नवाज मस्जिद गली तैयबा चौक बिलासपुर द्वारा दिनांक 27.09.2025 को थाना चकरभाठा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की ट्रांसपोर्ट नगर में उसका बिलासा इंजीनियरिंग के नाम से गैराज है जहां पर कार, ट्रक एवं अन्य गाड़ियों का रिपेयरिंग किया जाता है, दिनांक 20.09.2025 को किसी अज्ञात चोर द्वारा दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखें कार का सिलेंडर हेड एल्युमिनियम पिस्टन कीमती करीबन 40000 रुपए को चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर थाना चकरभाठा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

    विवेचना दौरान दिनांक 28.09.2025 को जरिए मुखबिर से सूचना मिला कि मन्नाडोल तिफरा निवासी प्रदीप कौशिक द्वारा अजय यादव के साथ एक्टिवा वाहन में लोहे का सामान रखकर ट्रांसपोर्ट नगर तरफ जा रहा है जिनको घेराबंदी कर पकड़ा गया और लोहे के सामान के बारे में पूछताछ किया गया। पूछताछ पर दोनो आरोपियों के द्वारा दीनानाथ रजक के साथ मिलकर उक्त एल्युमिनियम पिस्टन को चोरी करना बताए। तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर  न्यायालय पेश किया गया है।

    error: Content is protected !!
    Latest