
हरिपथ–बेलगहना-26 फरवरी श्री सिद्ध बाबा अद्वैत आश्रम में स्वामी शिवानंद की सानिध्य में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ महाशिवरात्रि महापर्व मनाया गया।

महाशिवरात्रि की पुनीत अवसर पर आश्रम परिवार के श्रद्धालु भक्तों के द्वारा स्वामी जी को छत्र एवं मुकुट शुशोभित किया गया। ब्रह्महलीन स्वामी सदानंद परमहंस महाराज द्वारा स्थापित पारदेश्वर शिवलिंग पूरे भारत में अद्वीतीय है।इनके दर्शन के लिए बहुत दूर दूर से श्रद्धालु भक्त आते है,इस महाशिवरात्रि में हजारों की संख्या श्रद्धालु भक्तजन भगवान पारदेश्वर जी की पूजापाठ कर अपनी अपनी मनोकामना के लिए प्रार्थना किये।

पुराणों के अनुसार भगवान भोले नाथ ने स्वयं माता पार्वती से कहा था, की जो भी उपासक इस पारद शिवलिंग की पूजा-अर्चना करेगा| उस पर मेरी कृपा सदा बनी रहेगी | उसे अकाल मृत्यु, रोग ,दरिद्रस्ता जैसे समस्त दुखो से मुक्ती मिल जाएगी, और उसके मान-सम्मान, यश ,धन एवं एश्वर्य में वृद्धि होगी|
अंत में वह सब सुखो को भोग कर वह मोक्ष को प्राप्त करेगा।
इस अवसर में प्रबंध समिति एवं सेवा समिति के द्वारा विधिवत पूजन एवं हवन कर भगवान भोलेनाथ जी का अभिषेक किये। इस शुभ अवसर पर नवनिर्वाचित पंच, सरपंच,जनपद सदस्य,जिला सदस्य श्री सिद्ध बाबा जी का दर्शन कर स्वामी जी से आशीर्वाद प्राप्त किये। श्राद्धालूओ में प्रसाद वितरित हुआ।