लक्ष्मीनारायण मूर्ति को लेकर गांव में दिनभर दर्शातियों का रेल लग रहा गांव में तरह-तरह की बातें दिन भर चलती रही आखिरकार पुलिस ने तहसीलदार के निर्देश पर उक्त मूर्ति को थाने में सुरक्षित रखवाया।
हरिपथ-लोरमी/तखतपुर– 17 जनवरी नगर से 4 किलोमीटर दूर ग्राम कंचनपुर सरैहा में एक व्यक्ति को तालाब में सोने का लक्ष्मीनारायण की मूर्ति प्राप्त होने से गांव में दर्शनार्थियों की भीड़ लगी। देर शाम को पुलिस ने मूर्ति को थाने में सुरक्षित रखवाया।
आज सुबह तखतपुर ब्लाक के जुनापारा चौकी क्षेत्र ग्राम कंचनपुर सरैहा में एक अनूठी घटना ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम के निवासी शिव जायसवाल पिता विष्णु जायसवाल 42 वर्ष को उसे स्वप्न आया की तालाब में विष्णु लक्ष्मी जी का मूर्ति है, जिसे तालाब से बाहर निकालने दूसरे दिन सुबह उठा और घर से तालाब पहुँचकर पानी मे डुबकी लगाई खोजबीन करने लगा।
कुछ देर पश्चात उसे लक्ष्मीनारायण की मूर्ति प्राप्त हुई। जिसके बाद गांव में यह खबर आग की तरह फैली देखते ही देखते दर्शनार्थियों भीड़ जुटने लगी। क्षेत्र में विष्णु लक्ष्मी जी की मूर्ति को लेकर दर्शनार्थियों के उसके घर में तांता लगा रहा। यहां तक की भीड़ को देखते हुए जूनापारा चौकी पुलिस भी पहुंची। इस अनूठी खबर से एक दूसरी ओर आस्था से जुड़े लोग मूर्ति पूजा करने में जुट गए हैं। दूसरी तरफ इसको अंधभक्त से जोड़ रहें है। मूर्ति किस धातु की है इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।
गौरव सिंह प्रशिक्षक डीएसपी थाना प्रभारी ने बताया कि तखतपुर तहसीलदार द्वारा सुरक्षा की दृष्टिकोण से सोने की मूर्ति को तखतपुर थाने में रखवाया गया है,इस संबंध में आगामी कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन लिया जाएगा।