धर्म-संस्कृति-कलान्यूजपुलिसमुंगेली

श्रीमद्भागवत कथा: गोवर्धन पूजा कर श्री कृष्ण लीला सुनकर झूमे श्रद्धालु..

हरिपथ:मुंगेली 13 सितंबर  जिला पुलिस परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव , केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू , वरिष्ठ विधायक मुंगेली पन्नूलाल मोहले जी, एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक जी, मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल सम्मिलित होकर शहीद एवं स्व.पुलिस जवानों को श्रद्वाजंली अर्पित कर श्रीमद् भागवत कथा श्रवण किये।

व्यास पीठ में विराजमान महराज उमाकांत मिश्र व सूरज मिश्र के द्वारा चौथे दिन श्री कृष्ण लीला एवं गोवर्धन पुजा का कथावाचन सुनकर श्रद्धालु हुये भावविभोर --00-- दिनांक 12.09.2025 को मुंगेली जिला पुलिस परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव , केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू जी, वरिष्ठ विधायक मुंगेली पन्नूलाल मोहले एव

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक एवं मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल उपस्थिति होकर अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान कर देश एवं समाज की सुरक्षा मे बहुमुल्य योगदान दिये ऐसे सभी शहीद एवं स्वर्गीय पुलिस जवान को श्रद्धाजंलि अर्पित किये और शहीद एवं स्वर्गीय पुलिस जवानों के परिवारों का मनोबल बढ़ाये तथा श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा सुनकर आनंदित हुए और भजन में सभी वरिष्ठजन, पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं पुलिस परिवार सम्मिलित हुए। श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा मे सकाम कर्म, निष्काम कर्म, ज्ञान साधना, सिद्धि, भक्ति अनुग्रह, मर्यादा, निर्गुण सगुण रहस्यों का ज्ञान अर्जित होता है। इस आयोजन से हमें यह सीख मिली कि धर्म, भक्ति, कर्तव्य और बलिदान ही सच्ची पूजा हैं जो हमें जीवन में सत्य, सेवा और समर्पण की राह पर अग्रसर करती हैं।

व्यास पीठ में विराजमान महराज  अमाकांत मिश्र एवं  सूरज मिश्र के आशीर्वाद का, जिनके मार्गदर्शन से यह धार्मिक आयोजन सफल हुआ जिसका आभार भी व्यक्त करते हैं। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के चौथे दिन श्री कृष्ण लीला एवं गोर्वधन पुजा का कथावाचन सुनकर पुलिस परिवार एवं श्रद्वालुगण भावविभोर हुये।

मुंगेली पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल ने बताया कि पुरा पुलिस परिवार सदैव समर्पित है सुरक्षित और शांतिपूर्ण समाज के निर्माण में और हम ऐसे आयोजनों के माध्यम से शहीद एवं स्वर्गीय पुलिस जवानों के त्याग और समर्पण को याद रखेंगे और उनके परिवारों के साथ खड़े रहेंगे।

error: Content is protected !!