फर्जी हितग्राही:13 कुँवारों को विवाहित बताकर लिया राशन! ग्रामीणों के शिकायत पर एसडीएम ने जांच टीम किया गठित..

हरिपथ:लोरमी– क्षेत्र के ग्राम मारुकापा के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर एवँ खाद्य विभाग को उचित मूल्य दुकान एवं 13 अविवाहित युवक हितग्राहियों के नाम से फर्जी राशनकार्ड बनवाने की शिकायत करने का मामला प्रकाश में आया है। फर्जी राशनकार्ड के सरकारी दस्तावेज़ों में पत्नी,बच्चे के नाम दर्ज कर दिए गए।कार्यवाही के लिये जिला जनदर्शन में शिकायत कर कार्यवाही की मांग किये है। उक्त मामले को एसएडीएम अजीत पुजारी ने खाद्य विभाग की अगुवाई में एक जांच टीम गठित जांच करने निर्देशित किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत लालपुर थाना के आश्रित ग्राम मारुकापा निवासी धनराज माथुर एवँ ग्रामीणों ने खाद्य अधिकारी से जनदर्शन के माध्यम से शिकायत की गाँव मे फर्जी राशनकार्ड धारी एवं उचित मूल्य दुकान के ऊपर कार्यवाही करने लिखित आवेदन देकर उचित कार्यवाही की मांग किये। आवेदन में उल्लेख किया गया कि ग्राम पंचायत लालपुर (थाना) तह- लालपुर जनपद पंचायत लोरमी जिला-मुगेली (छ.ग.) के उचित मूल्य की दुकान करूणा माता स्व सहायता समूह ग्राम-मारूकापा के दुकानदार के द्वारा फर्जी राशनकार्डधारी की राशन वितरण किया जा रहा है,उन्होंने आरोप लगया है,आवेदन में कि अपितु दुकानदार को पूर्ण रूप से मालूम है, कि यह यह राशन दुकान कार्ड फर्जीबना हुआ है उसको यह भी मालूम है कि इसकी कार्डधारी की अभी विवाह भी नहीं हुआ है,उसका बच्चा नहीं है, फिर भी उसे राशन वितरण किया जा रहा है।उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए इस राशन कार्ड को पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत लालपुर थाना के द्वारा जनपद के अधिकारियों से मिलीभगत कर फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाया गया है।

गौरतलब है,की जिन लोगो के नाम फर्जी दस्तावेज में फर्जी पत्नी, बच्चों के नाम भी जोड़ दिए गए और राशन सामग्री भी इन कार्डों के नाम पर उठाई गिरी होने की ग्रामीणों ने आशंका जताई है,इसके अलावा खाद्य विभाग के अधिकारी एवँ जनपद के अधिकारियों की मिलीभगत के साथ यह कूटरचना से इनकार नही किया जा सकता ? राशन कार्ड किसने बनवाई ,उक्त युवकों यह मालूम है,की नही दुकानदार इस मामले की सम्मलित है, की नही जो शासन के महत्वपूर्ण योजना पलीता लगाकर किस अधिकारी के सह पर यह फर्जीवाड़ा किया गया,जो जांच का विषय है!

ग्रामीणों ने इनका-फर्जी राशन कार्ड की होने का शिकायत किया है-अंजनी / विकास कुमार राशन कार्ड न,226475876231,अनामिका बारे/महेश कुमार बारे राशन कार्ड न 226473775898, अनीता टण्डन / एवन राशन कार्ड न, 226479573331,अमृता बघेल / सूर्यकांत बघेल राशन कार्ड न, 226479040050,अमीश भास्कर / महेश भास्कर राशन कार्ड न, 226473704236, अर्चना बघेल / नीलेश कुमार बघेल राशन कार्ड न 226474398410,कीर्ति बघेल / मुकेश कुमार बघेल राशन कार्ड न,226472567571,गायत्री बघेल / गंगा प्रसाद राशन कार्ड न, 226474264702,राधिका भास्कर / महेन्द्र भास्कर राशन कार्ड न, 226479437257,शिवानी डाहिरे/मोतीलाल डाहिरे राशन कार्ड न, 226476977584,शोभिता बघेल / नीलकमल राशन कार्ड न, 226471570891,संध्या जागडे/एवन राशन कार्ड न,226471570891,सुनीता बघेल/मुकेश कुमार बघेल राशन कार्ड न,226476554049 उक्त ग्रामीणों को आरोप है,की दुकान नं-402007078 से राशन दिया गया।
एसडीएम अजीत पुजारी ने कहा कि ग्राम मारुकापा के उचित मूल्य दुकान के साथ कुछ हितग्राहियों फर्जी तरीके से अपात्र लोगों की राशन कार्ड़ बनाकर फायदा उठाने की शिकायत प्राप्त हुई,जिसमें फूड इंस्पेक्टर के अगुवाई में एक टीम गठित किया हूँ, जो बिंदुवार जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया है,जो मामले में दोषी होंगे उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही किया जायेगा।



