मुंगेली

आदिवासी विकास के विसंगति पूर्ण पदस्थापना का कर्मचारी (कांगेस) ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा, संघ ने कर्मचारियों को अधिक दूरी पर पदस्थ करने पर नाराजगी?



हरिपथ || मुंगेली|| 5 मई छ.ग.कर्मचारी कांग्रेस के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष राजेंद्र दवे ने जिला कलेक्टर मुंगेली आदिवासी विकास के विसंगति पूर्ण पदस्थापना समस्या को दूर करने कर्मचारी (कांगेस) ने को ज्ञापन सौपा है। संघ ने कलेक्टर को नियमित वेतनमान दिलाने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विसंगति पूर्ण पदस्थापना को निरस्त कर उनके पूर्व पदस्थ स्थान पर पस्थापना कराने की मांग किये है।

राजेन्द्र दवे ने कहा कि सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग मुंगेली द्वारा कलेक्टर दर पर कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को आकस्मिकता निधि वेतनमान पर नियमित करते हुए नवीन स्थान पर पदस्थ किया गया है। जो कि पूरी तरह विसंगति पूर्ण है?

सौंपे गए ज्ञापन…

बैगा जनजाति के कर्मचारी लमतू राम बैगा को आदिवासी बालक आश्रम छपरवा से 75 km दूर आदिवासी बालक छात्रावास लोरमी में पदस्थ किया गया है,जबकि सत्य प्रकाश डहरिया को प्री मैट्रिक अनु.जाति बालक छात्रावास बरमपुर से आदिवासी बालक आश्रम छपरवा में 90km दूर पदस्थ किया गया गया है। इसी तरह योगेंद्र यादव,सत्येंद्र साहू,मुकेश डडसेना, भरत लाल बंजारे,मालिक राम बैगा,इंद्राणी बाई,संतोष बंजारे,रविशंकर भास्कर आदि कर्मचारियों को मनमाने ढंग से विसंगति पूर्ण अधिक दूर या अन्य विकासखंड में पदस्थापना दी गई है । जबकि उन्हें पूर्व कार्यरत स्थान या नजदीकी संस्था में पदस्थ किया जाना था।
उल्लेखित ज्ञापन में कलेक्टर से संघ के पहल के अनुसार नियमित वेतनमान दिलाने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विसंगति पूर्ण पदस्थापना को निरस्त कर उनके पूर्व पदस्थ स्थान पर पस्थापना कराने का अनुरोध किया गया है।

error: Content is protected !!