किसानो के खेतों से पंप केबल तार चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 330 फिट केबल किया बरामद…

हरिपथ:बिलासपुर–पचपेड़ी क्षेत्र में पंप के केबल तार चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किये गए पंप केबल बरामद कर किया गया जप्त। 03 आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपीः– मनीष पटेल पिता धनीराम पटेल उम्र 22 वर्ष साकिन रैल्हा थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर, सोहराब कुर्रे पिता अवध राम उम्र 19 वर्ष साकिन रैल्हा थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर, रिमून घृत लहरे पिता व्यास नारायण उम्र 21 वर्ष साकिन रैल्हा थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर
पुलिस ने मामले का संक्षिप्त विवरण बताया कि दिनांक 28.8.2025 को ग्राम मानिक चौरी, ग्राम रैल्हा, ग्राम कुकुर्दीकेरा के प्रार्थियों ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की खेत में लगे पंप के केबल तार को अज्ञात चोरों द्वारा दिनांक 27.8.2025 को चोरी करके ले गया है। रिपोर्ट पर थाना पचपेड़ी में पृथक पृथक 03 अपराध अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त चोरी के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चोरी करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में आरोपियों के धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी पचपेड़ी द्वारा टीम बनाकर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।
विवेचना के दौरान संदेही मनीष पटेल, सोहराब कुर्रे तथा रेमुन घृतलहरे को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया, जो चोरी करना स्वीकार किये।आरोपियों के कब्जे से तीनों प्रकरण में चोरी की गई पंप के केबलतार 330 फिट कीमती 15000 रुपया को जप्त किया गया।
आरोपियों मनीष पटेल पिता धनीराम पटेल उम्र 22 वर्ष, सोहराब कुर्रे पिता अवध राम उम्र 19 वर्ष, रिमून घृतलहरे पिता व्यास नारायण उम्र 21 वर्ष सभी निवासी रैल्हा थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर के विरुद्ध अपराध घटित करने का सबूत पाए जाने पर दिनांक 29. 8. 2025 थाना पचपेड़ी, जिला बिलासपुर (छ.ग.)अप.क्र. – 225/2025 धारा 303(2) बी एन एस,अप. क्र 226/2025 धारा 303(2) बी एन एस,अप. क्र.227/2025 धारा 303(2) बी एन एस के तहत विधिवत गिरफ्तार किया गया । आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। ज्ञात हो कि पचपेड़ी पुलिस द्वारा अवैध कारोबारी तथा चोरों पर लगातार सख़्त कार्यवाही की जा रही है।