किसानजलसंसाधनज्ञापननगरी निकायन्यूजमवेशीमाँगलोरमीसमस्या

किसानों ने बांध से पानी छोड़ने एवं आवारा पशुओं से निजात दिलाने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन …

हरिपथ,लोरमी– 5 अगस्त नपा नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में एसडीएम को तुलसघाट,राम्हेपुर, महरपुर,लोरमी के किसानों ने भारत सागर बाध से पानी खोलने एवं आवारा पशुओं से निजात दिलाने ज्ञापन सौंपा।

किसानों ने एसडीएम से निवेदन किया कि भारत सागर में पर्याप्त जल  भराव हो चूका है, भारत सागर के नहर खोलने से किसानो को बहुत राहत मिलेगी उनका नुकसान होने से भी बच जायेगा।

किसानों का फसल नुकसान करते अवारा पशुओं के संबंध में किसानों ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम राम्हेपुर वार्ड न 14,15,16,17,18 ग्राम किसानो के द्वारा शाम 05 बजे बैठक कर अवारा पशुओं के द्वारा किसानो का फसल नुकसानी करने के विषय में बैठक किया गया, जिसमें किसानों द्वारा राम्हेपुर, तुलसाघाट, महरपुर, लोरमी एवं नगर पालिका व कोटवार के माध्यम से एवं किसानो के द्वारा पशु पालक को निर्देशित किया गया परन्तु कुछ पशु पालक वर्जित करने पर भी नहीं मान रहे है। जिससे किसानो को आर्थिक एवं अवारा पशुओं के द्वारा फसलो का नुकसान हो रहा है। हम सभी किसानो का हित देखते हुए  किसानो को उचित मार्ग दर्शन कर कार्यवाही की मांग किये है। उन्होंने दोनों मामलों जल्द ही  कार्यवाही करने स्थानीय पुलिस थाना एवं नपा के सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर  निवेदन किये है।

ज्ञापन सौंपने वालों में नपा पार्षद नेता प्रतिपक्ष सालिक बंजारे, बेदीराम यादव, कमलेश साहू, शत्रुघ्न,दिनेश साहू, सीताराम, सोनूकश्यप ,नरेशसाहू ,अशोक ,मोहन,रूपेश,परमेश्वर डड़सेना,अमर,शहीद खान,बुद्धू,दुर्गा साहू,दिलीप साहू सहित अन्य सामिल है।

एसडीएम अजीत पुजारी ने कहा कि किसानों ने ज्ञापन दिया है,जल्द ही कार्यवाही किया जायेगा।

error: Content is protected !!