पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने 26 वाहन को किया जप्त…18 बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही…

हरिपथ:बिलासपुर-शहरी क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 26 गाडियों को जप्त कर धारा 185 एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले 18 बदमाशों के विरूद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत की गई प्रतिबंधक कार्यवाही ।

पुलिस मामले का संक्षिप्त विवरण बताया कि बिलासपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र अगामी त्यौहार के मद्देनजर अपराधों पर नियंत्रण व थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आपरेशन प्रहार के तहत थाना क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों में पिकेट पाईंट लगाकर संघन चेकिंग की जा रही है। विगत सप्ताह में चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 26 लोगों पर धारा 185 एमव्ही एक्ट अंतर्गत कार्यवाही कर वाहन को जप्त किया गया है।


अपराध को रोकने एवं क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले 18 बदमाशों के विरूद्ध धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत प्रतिबंधक कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है। थाना सिटी कोतवाली में आपरेशन प्रहार के तहत आगे भी क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले असमाजिक तत्वों के विरूद्ध व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के ऊपर कडी कार्यवाही जारी रहेगी ।