अवैध शराबआबकारीन्यूजमुंगेली/ पथरिया
आबकारी विभाग: ने सिलदहा एवं बांकी में छापेमार कर 10.9 लीटर अवैध शराब किया जब्त..

हरिपथ:मुंगेली/पथरिया– 13 अगस्त विकासखण्ड के ग्राम बांकी में 5.4 लीटर देशी प्लेन और पथरिया विकासखण्ड के ग्राम सिलदहा में 5.5 लीटर कच्ची महुआ शराब और ग्राम जब्त किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आरोपी राममूरत यादव और योगीराज राजपूत के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में आबकारी मुंगेली के प्रभारी जयसिंह मरकाम, आबकारी पथरिया प्रभारी उम्मी रूमा सहित स्टॉफ के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।


