क्राईम /पुलिसन्यूजमनियारी नदीलापतालोरमीवनांचल

वनांचल में अधेड़ की लाश नग्नावस्था मिलने से फैली सनसनी…पुलिस जांच में जुटी…

हरिपथ:लोरमी– 16 सितंबर वनाचंल के  मनियारी नदी में एक अधेड़ की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार खुड़िया चौकी क्षेत्रान्तर्ग 16 सितंबर को ग्राम महामाई पुराना रोड के पास मिला मानियारी नदी एक अज्ञात लाश मिली कि सूचना ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी माधव टांडिया  को दिया। सूचना पर तस्दीक के लिये घटना स्थल पहुँचकर लाश को नदी से निकलवाकर पंचनामा कर पीएम के लिए रवाना किया गया। लाश की  शिनाख्त धरमु बैगा 52 वर्ष पिता कोंदा बैगा निवासी ग्राम  राजक के रुप में हुआ। 

पुलिस ने बताया कि 12 सितंबर मृतक  राजक के नदी में शाम 5 बजे नहाने गया था,आशंका है,नदी में अचानक आई  दौरान बाढ़ की चपेट में आकर बह गया।  देररात मृतक घर नही लौटने पर  इस आसपडोस परिजन तलाश कर रहे थे। लेकिन नही मिला। आज ग्रामीणों ने ग्राम महामाई के मानियारी नदी में अज्ञात लाश मिलने की खबर पाकर लाश की परिजनों ने शिनाख्त किये।

ज्ञात हो कि मृतक की लाश  नदी किनारे मुँह के बल उठा हुआ एवं नग्नावस्था में है। शरीर मे कोई भी कपड़ा नही था। लाश नदी में कैसे पहुँची ,उसके शरीर मे कपड़ा कहाँ गया ये सब जांच का विषय है,जिस पर पुलिस विवेचना में जुटी है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है।

error: Content is protected !!