लोरमी (एटीआर)

एकता परिषद ने वनांचल से निकाली आदिवासी  स्वाभिमान पैदल यात्रा…. दो दिवस में 34 किलोमीटर सफर

हरिपथलोरमी(एटीआर)– 2 अक्टूबर एकता परिषद छत्तीसगढ़ की इकाई जिला मुंगेली के द्वारा 02 अक्टूबर से 04 अक्टूबर को आदिवासी सम्मान स्वाभिमान पदयात्रा प्रारम्भ हुआ है। दो दिवस आदिवासी पैदल चलकर ग्राम सरसोहा से लोरमी में सम्पन्न होगी। 

वनांचल से पद यात्रा करते

4 अक्टूबर  लोरमी के बाबाघाट से पदयात्रा सुबह 11:00 बजे आरंभ होकर जनपद के पास स्थित मानस मंच में दोपहर 12:00 बजे सार्वजनिक सभा के रूप में परिवर्तित होगी।

पदाधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन जागरूकता है, जिसके माध्यम से स्वावलम्बन को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न गांवों मे समुदाय के साथ संवाद भी स्थापित करना है, ताकि शांति, सदभावना एवं एकता अहिंसा के सिद्धांत को प्रसारित किया जा सके।

स्वाभिमान पदयात्रा एटीआर के वनक्षेत्र वनग्राम सरसोहा,बिसौनी, मजूरहा,बिजराकछार,खुड़िया, कारीडोंगरी, घानाघाट, उराईकछार, डोगरिया, झझपुरी, रानिगांव से नगर के मानस मंच में सभा के रूप परिवर्तन होगी। इस दौरान 10 स्थानों ग्रामसभा एवं आखरी दिन नगर के मानस मंच में आमसभा करेंगे।

error: Content is protected !!