डिप्टी सीएम अरुण साव: ने महाविद्यालय में दीक्षारम्भ,वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर सहित अधिवक्ता भवन का लोकार्पण कर शिवघाट में किये पूजा अर्चना..

हरिपथ:लोरमी– 01 अगस्त क्षेत्रीय विधायक एवँ उपमुख्यमंत्री अरुण साव प्रवास पर राजीव गांधी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में आयोजित दीक्षारंभ एवं वृक्षारोपण एवं गुरुद्वारा भवन में रक्तदान, व्यवहार न्ययालय में अधिवक्ता भवन का लोकार्पण कर शिवघाट में शिवलिंग में पूजा अर्चना के क्षेत्र की खुशहाली का कामना किये।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री साव ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा, शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि हमें प्रकृति और समाज से जुड़कर समग्र विकास की दिशा में आगे बढ़ना होगा। उन्होंने अपने छात्र जीवन की स्मृतियाँ साझा करते हुए विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, अनुशासन और निरंतर प्रयास का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित करना महत्वपूर्ण है, लेकिन उससे भी अधिक आवश्यक है, सही दिशा तय करना। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता का रास्ता मेहनत और ईमानदारी से होकर गुजरता है। इस दौरान उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जीवन संघर्ष और उपलब्धियों का उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।



उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा, मन और तन दोनों को साधना होगा। यह तय आपको करना है कि आप 45 प्रतिशत अंक वाले विद्यार्थी बनना चाहते हैं या 95 प्रतिशत अंक वाला, क्योंकि वही सितारे की तरह चमकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि कभी भी डिप्रेशन, निराशा और हताशा को अपने जीवन में जगह न दें। ये आपके सबसे बड़े शत्रु हैं। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता एक गरीब माँ के बेटे होकर भी विश्व मंच पर छाए हैं, यह मेहनत और लगन का परिणाम है।”
*वृक्षारोपण कर दिया संदेश, सांस्कृतिक मंच निर्माण सहित की विभिन्न घोषणाएं*


कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री साव ने महाविद्यालय परिसर में आम का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “वृक्षारोपण केवल औपचारिकता नहीं बल्कि हमारी भावी पीढ़ियों के प्रति एक जिम्मेदारी है।” उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग और जल संरक्षण के प्रति युवाओं को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने कॉलेज की मांगों को सकारात्मकता के साथ स्वीकार करते हुए आवश्यक घोषणाएं कीं, इनमें 15 नग ग्रीन बोर्ड, परिसर में बाउण्ड्रीवाल, चेकर पत्थर, 02 सेट सोलर हाइमास्ट और सांस्कृतिक मंच निर्माण की घोषणा की। उन्होंने गुरुद्वारा सभागार में श्रीराम सेवा समिति के द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर , व्यवहार न्ययालय में अधिवक्ता भवन लोकार्पण कर शिवघाट में शिवलिंग का पूजा अर्चना किये। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए संस्थान की उपलब्धियों की जानकारी दी।


उन्होंने कहा कि वर्ष 1994 से संचालित यह महाविद्यालय लोरमी नगर की शैक्षणिक पहचान बन चुका है। मुख्यमंत्री द्वारा गर्मी के समय वाटर कूलर एवं 100 सीटर कन्या छात्रावास की सौगात क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी उपलब्धि है। कार्यक्रम में छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और छात्रा पूर्णिमा द्वारा उपमुख्यमंत्री को मांग-पत्र सौंपा गया।


इस अवसर पर उन्हें महाविद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किय। इस अवसर पर महंत विवेक गिरी महराज, निजानन्द, कोमल गिरी, धनीराम, जनपद अध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह,विनय साहू, नप पूर्व अध्यक्ष अंजना दास, गुरमीत सलूजा, रवि शर्मा, अशोक जायसवाल, विश्वास दुबे, , उपाध्यक्ष अशोक जायसवाल, महेंद्र खत्री, प्रदीप मिश्रा, दिनेश साहू, दिनेश कश्यप,सुशील यादव, महाजन जायसवाल, निरंजन अग्रवाल, राजेन्द्र साहू,विकास केशरवानी, सोहन डड़सेना, घँशु राजपूत, नरेंद्र खत्री, घनश्याम यादव, मुकेश सापरिया,दिनेश कश्यप, मुकुल तिवारी, नरोत्तम राजपूत, आलोक शिवहरे, अनिल सलूजा, मुकेश जायसवाल, कमलेश श्रीवास, सहित एसडीएम अजीत पुजारी,बीएमओ डॉ जीएस दाऊ, गिरीश कुर्रे एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्राचार्य, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने व्यवहार न्यायालय लोरमी के भवन के नवीनीकरण का किया लोकार्पण*
19 लाख 72 हजार की लागत से हो रहा निर्माण कार्य, वकीलों को मिलेगी बेहतर सुविधा*
लोरमी— क्षेत्र के विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने लोरमी स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर में अधोसंरचना मद से स्वीकृत 19 लाख 72 हजार रुपये की लागत से प्रथम चरण में निर्मित सामुदायिक भवन के नवीनीकरण का विधिवत लोकार्पण किया। मंत्रोच्चार, पूजा-अर्चना और रिबन काटकर उन्होंने इस भवन को जनता को समर्पित किया।
यह भवन न्यायिक कार्यों के सुचारू संचालन एवं अधिवक्ताओं की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। लोकार्पण कार्यक्रम में स्थानीय वकील संघ के सदस्यों ने उपमुख्यमंत्री के समक्ष कई महत्वपूर्ण मांगें भी रखीं, जिनमें लाइब्रेरी की स्थापना, ग्रुप इंश्योरेंस योजना का विस्तार, राजस्व प्रकरणों की शीघ्र सुनवाई तथा अन्य सुविधाओं की आवश्यकता प्रमुख रही।
*उपमुख्यमंत्री ने वकीलों की समस्याओं को माना जायज़*
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि “न्यायिक व्यवस्था को सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के लिए अधिवक्ताओं को बेहतर सुविधाएं मिलनी ही चाहिए।” उन्होंने कहा कि न्यायालय परिसर में पीने के स्वच्छ पानी, बैठने की समुचित व्यवस्था, पुस्तकालय जैसे मूलभूत सुविधाएं बेहद जरूरी हैं और इनकी पूर्ति को प्राथमिकता दी जाएगी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा, “मैं आप सबके आशीर्वाद से लोरमी का विधायक और राज्य का उपमुख्यमंत्री बना हूं। इसका उद्देश्य केवल सत्ता में रहना नहीं, बल्कि जनहित में कार्य करना है। लोरमी शहर ही नहीं, बल्कि ग्रामीण अंचलों में भी सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है।”
*अधूरी संरचनाओं को जल्द मिलेगा पूर्ण रूप*
उपमुख्यमंत्री श्री साव ने जानकारी दी कि प्रथम चरण का सामुदायिक भवन लोकार्पण के लिए तैयार है, जबकि शेष कार्य प्रगति पर हैं। निर्माणाधीन भाग को शीघ्र ही पूर्ण कर सभी सुविधाओं को क्रियाशील कर दिया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि न्यायालय परिसर को आधुनिक एवं सुविधाजनक बनाने के लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास करेगी।
*अधिवक्ताओं के हित में निरंतर काम का वादा*

वकीलों के हित में बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि “जो भी कार्य वकीलों के हित में आवश्यक होंगे, उन्हें चरणबद्ध रूप से पूरा किया जाएगा। न्यायालय परिसर को केवल एक भवन नहीं, बल्कि न्याय की प्रतिष्ठा का केंद्र बनाया जाएगा।” उपमुख्यमंत्री ने भवन निर्माण में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों, अभियंताओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आशा जताई कि यह भवन लोरमी की न्यायिक प्रणाली को एक नई दिशा देगा और लोगों को समयबद्ध न्याय प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा। उल्लेखनीय है कि यह भवन लोरमी न्यायालय परिसर के पहले चरण का सामुदायिक भवन है, जिसका लोकार्पण अब संपन्न हो गया है, जबकि अन्य निर्माण कार्य तेजी से जारी हैं।