प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था के साथ जिले में मतदान 17 नवंबर को सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक….
मतदान दलों को सामाग्री वितरण कर मतदान केन्द्रों के लिए किया गया रवाना
हरिपथ– मुंगेली 16 नवंबर 2023// निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के दोनों विधानसभा लोरमी के 262 एवं मुंगेली के 279 तथा बिल्हा के 118 मतदान केन्द्रों में 17 नवंबर को सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा।
जिसके लिए आज मतदान दलों को शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय चातरखार में सामाग्री वितरण किया गया। सामान्य प्रेक्षक श्री गंगाधरण डी., पुलिस प्रेक्षक श्री रामसिंह, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव एवं पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह की उपस्थिति में मतदान दलों को मतदान सामाग्री वितरण कर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। 17 नवंबर को मतदान के पश्चात सामग्री यहीं जमा की जाएगी। मतदान दल में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदान केंद्रों में जाने से पूर्व सामग्री वितरण के दौरान प्राथमिक उपचार से संबंधित मेडिकल किट स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई है।
मुंगेली व लोरमी विधानसभा में 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र (महिला) विधानसभा मुंगेली एवं लोरमी अंतर्गत 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें पीठासीन से लेकर मतदान अधिकारी-कर्मचारी सभी महिलाएं होंगी। मुंगेली विधानसभा में नगरपालिका हाईस्कूल, कला केन्द्र, प्राथमिक शाला भवन मुंगेली, बी. आर. साव स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दाउपारा, आगर उच्चतर माध्यमिक शाला दाउपारा तथा प्राथमिक शाला भवन करही में संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार लोरमी विधानसभा में प्राथमिक शाला भवन बुधवारा, प्राथमिक शाला भवन नवागांव वेंकट, प्राथमिक शाला भवन रानीगांव लोरमी, मिडिल स्कूल भवन सारधा, प्राथमिक शाला भवन लोरमी दक्षिण भाग, प्राथमिक शाला भवन झाफल, प्राथमिक शाला भवन डिण्डोल, मिडिल स्कूल भवन मजगांव लोरमी, कन्या प्राथमिक शाला भवन बाजारपारा लोरमी तथा प्राथमिक शाला भवन विचारपुर में संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है।
जिले के 659 मतदान केन्द्रों में 05 लाख 85 हजार 274 मतदाता देंगे वोट जिले के कुल 659 मतदान केन्द्रों में 05 लाख 86 हजार 297 मतदाता वोट देंगे, इनमें 02 लाख 97 हजार 968 पुरूष मतदाता, 02 लाख 88 हजार 310 महिला मतदाता तथा थर्ड जेेंडर की संख्या 19 है। जिले में कुल 05 हजार 738 दिव्यांग मतदाता है और 80 वर्ष से अधिक के 09 हजार 513 वरिष्ठ मतदाता हैं। जिले में कुल 200 सेवा मतदाता है। 18 से 19 वर्ष पूर्ण कर चुके युवा मतदाताओं की संख्या 20 हजार 291 है।
जिले में बनाए गए 10 आदर्श मतदान केंद्र मुंगेली
एवं लोरमी दोनों विधानसभा में 10 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें मुंगेली विधानसभा में बी. आर. साव स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दाउपारा, आगर उच्चतर माध्यमिक शाला दाउपारा, प्राथमिक शाला भवन करही तथा नगरपालिका हाईस्कूल और लोरमी विधानसभा में प्राथमिक शाला भवन बुधवारा, प्राथमिक शाला भवन नवागांव वेंकट, प्राथमिक शाला भवन रानीगांव, मिडिल स्कूल भवन सारधा तथा प्राथमिक शाला भवन लोरमी दक्षिण को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है।
जिले में 02 युवा व 02 दिव्यांग मतदान केन्द्र मुंगेली एवं लोरमी दोनों विधानसभा में 01-01 युवा एवं
01-01 दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया गया है, इनमें मुंगेली विधानसभा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दाउपारा तथा लोरमी विधानसभा में शासकीय प्राथमिक शाला बालक लोरमी (मानस मंच) शामिल है। इसी प्रकार मुुंगेली विधानसभा के रंभाबाई शासकीय कन्या हाईस्कूल मुंगेली तथा लोरमी विधानसभा में प्राथमिक शाला भवन सरईपतेरा को युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया गया है।
मतदान केन्द्रों में इन पहचान पत्रों से कर सकते हैं मतदान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता के पास वोटर आई डी कार्ड नहीं होने पर घबराने की जरूरत नहीं है। मतदान केन्द्रों में अपनी पहचान स्थापित करने के लिए आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, बैंकों या डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक आदि प्रस्तुत कर मतदान किया जा सकता हैै।