जंगल से भटके: मादा चीतल का शव नाले के पास वनवविभाग को मिला …..

हरिपथ–बेलगहना– 27 जुलाई (विजय कोल की रिपोर्ट) वनपरिक्षेत्र अंतर्गत खोगसरा सर्किल में सरबोड नाला के पास आमागोहन बस्ती के नजदीक लगभग दो वर्षीय मादा चीतल की मृतावस्था में वनवविभाग को मिला है। विभाग जांच में जुट गयी हैं।

वनवविभाग के खोगसरा सर्किल में पदस्थ सहायक परिक्षेत्रअधिकारी नरेंद्र सिंह बैंसवाड़े ने बताया कि घटना 26 जुलाई को वन प्रबंध समिति के सदस्यों ने उन्हें दोपहर 3 बजे सूचना दी कि बाजार क्षेत्र के पास एक चीतल मृत पड़ा है। सूचना मिलते ही उच्चअधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

जख्म के निशान-सूत्रों के अनुसार मृत चीतल के कूल्हे के पास व अन्य जगहों पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं। सहायक वनपरिक्षेत्र अधिकारी के अनुसार जब वन अमला वहां पहुंचा तो देखा कि मृत वन्यजीव के शरीर को कौवे व कुत्ते नोच रहे थे। मृत वन्य जीव शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
ज्ञात हो कि पशु चिकित्सालय बेलगहना में पदस्थ चिकित्सक आनंद रघुवंशी अवकाश पर हैं ऐसी स्थिति में अभी तक चीतल के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। वन विभाग के अनुसार कानन पेंडारी के चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पोस्टमार्टम 27 जुलाई संभव होने की सम्भवना बताई जा रही है।
गौरतलब है,कि चीतल की मौत कुत्तों के हमले से हुई या फिर किसी शिकारी ने घटना को अंजाम दिया यह जांच का विषय है। बताया जा रहा है,कि घटना वन विभाग के कार्यालय से अधिकतम एक किलोमीटर दूरी के आसपास है,जिसके बाद अधिकारियों की दौरा पर सवाल खड़ा करता है।

वन परिक्षेत्र अधिकारी देव चरण मरावी ने बताया की चीतल की शव नाले के पास वनवविभाग को मिली है,जल्द ही पीएम के बाद अंतिम संस्कार किया जायेगा। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल पायेगा। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।