धर्म-संस्कृति-कलान्यूजपरम्परामुंगेलीलोरमीविरासतशुभारंभसमाजिक

मंहगाई पर आस्था भारी: महंगे सुसज्जित मिट्टी की प्रतिमा डिमांड में…सजने लगे पंडाल…मूर्तिकार जुटे रूप देने

हरिपथ:लोरमी– पुरे देश मे 27 अगस्त को  हिन्दू धर्म में सर्व प्रथम पूजज्नीय श्री गणेश चतुर्थी को मूर्ति की स्थापना कर घरो-घर में 11 दिवस तक पूजा अर्चना किया जाता है। मूर्तिकार  गणेश मिट्टी की प्रतिमा बनाने एवँ पेंट एवं सजावट में जुटे हैं।  बढ़ती महंगाई से प्रतिमा की ऊँचाई भी छोटी होते जा रही है। लेकिन आज भी सुसज्जित छोटे मूर्ति से लेकर 12 फिट तक अधिक डिमांड में है। इधर क्षेत्र के गाँव-गाँव सहित शहर में बडे आकर्षक पंडाल बनाये जा रहे है।

इस वर्ष महंगाई से  कारीगरों को मूर्ति में लगने वाले सामग्रीयो की कीमत आसमान छू रहे है,मुलायम मिट्टी एवं बाँस से लेकर पेंट व सजावटी समान के कीमत में बढ़ोत्तरी हुई है। इसके चलते अब उनको अधिक कीमत पर मूर्ति बिक्री करने विवशता है।

गौरतलब है,कि महज चार दिन ही श्री गणेश चतुर्थी को है,इसके लिए क्षेत्र एवं नगर के विभिन्न मोहल्ले के नवयुवकों की समितियों ने पंडाल लगाने की व्यापक तैयारीयो में जुटे है।

नगर के बाजार पारा के मूर्तिकार लालू,नानू कुम्भकार ने बताया कि बढ़ती महंगाई में इस वर्ष लोग अधिकतम 5 से 10 फिट तक ही गणेश की प्रतिमा ऑडर देकर प्री बुकिंग करवा लिए है। जिनको मूर्त रुप दिया जा रहा है, अब प्रचलन में छोटी मूर्ति अधिक डिमांड में है। उन्होंने बताया की 5 से 7 फिट 13 हजार एवं 10 से 12 फिट की आकर्षक मूर्तियां 26 से 30 हजार में बुकिंग हुई है। 

महंगाई पर आस्था भारी-भले ही महंगाई आसमान छु रही है,लेकिन मूर्ति की आकार मायने नही रखता है, हिन्दू धर्म की आस्था हर वर्ष महंगाई पर भारी पड़ता हैं,इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से श्री गणेश स्थापना प्रथम देव की स्थापना कर हर घर में पुजे जायेंगे।

संदीप & रवि कुम्भकार मूर्तिकार न्ययालय के सामने मूर्ति बना रहे है,जिसमें उन्होंने गणेश जी मूर्ति को अंतिम रूप देने लगे हुए है।

error: Content is protected !!