उत्सवछत्तीसगढ़न्यूजमुंगेली/लोरमीयोजनाशिक्षा

समाज सेवी ने जन्म दिवस पर स्कुल में दिया न्योता भोजन..

शिक्षक दिवस पर ग्राम भालूखोन्दरा के सरकारी मिडिल  स्कूल में बच्चों को मटर पनीर, गुलाब जामुन भोजन परोसकर समाज सेवी राकेश तिवारी ने जन्म दिवस पर गाँव के बच्चों के बीच काटा केक।

हरिपथलोरमी-6 सितंबर  छोटी-छोटी खुशियों को बड़ी करने में ज्यादा मजा आता है। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भालूखोंदरा बच्चों के लिए न्यौता भोजन का आयोजन किया गया। मटर पनीर जैसे स्वादिष्ट पकवान  खाकर बच्चे खुश हो गए।

गौरतलब है,कि शासन की नई योजना के अंतर्गत स्कूलों में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि व अन्य लोग अपने जन्म दिवस, शादी की सालगिरह या अन्य खुशियों के अवसर पर बच्चों को न्यौता भोजन  करा सकते हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में गांव के प्रमुख समाज सेवक राकेश तिवारी ने शिक्षक दिवस एवं अपने जन्मदिवस के अवसर पर बच्चों को न्यौता भोजन के अंतर्गत मटर पनीर की सब्जी, पूड़ी, गुलाब जामुन, स्पेशल दाल फ्राई, चॉकलेट एवं केक की की व्यवस्था किए। समस्त शालाओं के शिक्षक एवं बच्चों के साथ मिलकर उन्होंने केक भी काटा।

सामज सेवी  राकेश तिवारी ने कहा कि बच्चों को अत्यधिक पौष्टिक आहार परोसने के लिए सभी को अपनी खुशियों में ऐसा आयोजन करना चाहिए। छोटी-छोटी खुशियों को बड़ा बनाने में और ज्यादा आनंद आता है। ग्रामीण, पालक, शिक्षक एवं बच्चों ने एक साथ बैठकर भोजन किया।

 इस अवसर पर ग्राम सरपंच धनसिंग, साला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष परमेश जोशी, संस्था प्रमुख शरद डड़सेना,  कुमार जोशी, चुरावन सिंह लोधी, रोशन वर्मा, सचिन सिद्ध राम जोशी, श्यामलाल साहू, देवी दयाल साहू, माखन यादव,  प्रदीप वर्मा, शिक्षक अनिल कुर्रे, पीतांबर सिदार, अभिमन्यु जोशी, नारद मरावी, माखन जांगड़े, कंवर, कुलमित्र, रोहित ध्रुव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!