मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ पुलिस के बीच अंतर्राज्यीय पुलिस अधिकारियों की बीच ग्राम खुड़िया में बैठक,आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डिण्डौरी जिला एवं मुंगेली जिला के पुलिस बैठक में हिस्सा लिए….

हरिपथ ◆ लोरमी ◆ 6 जुलाई ग्राम खुड़िया में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस मुंगेली द्वारा अंतर्राज्यीय जिला डिंडोरी (म.प्र.) के पुलिस अधिकारियों के साथ की गई खुड़िया में बार्डर मीटिंग का आयोजन। पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय द्वारा ली गई मीटिंग। जिला डिंडोरी मध्यप्रदेश के थाना प्रभारी करंजिया, चौकी प्रभारी गोपालपुर एवं नक्सल सेल प्रभारी रहे बार्डर मीटिंग में उपस्थित।

दोनों जिले के स्थाई वारंटियों/आरोपियों, चुनाव के समय अवैध हथियारों, अवैध मादक पदार्थों/शराबों, अवैध परिवहनों की रोकथाम सहित आगामी विधानसभा चुनाव संबंधी आवश्यक विषयों पर की गई चर्चा।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस मुंगेली द्वारा अंतर्राज्यीय जिला डिंडोरी (म.प्र.) के पुलिस अधिकारियों के साथ 06 जुलाई को खुड़िया के रेस्टहाउस में बार्डर मीटिंग का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली प्रतिभा पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। बार्डर मीटिंग में अंतर्राजीय जिला डिंडोरी (म.प्र.) से थाना प्रभारी करंजिया भूपेन्द्र पण्ड्रो, चौकी प्रभारी गोपालपुर सउनि प्रकाश श्रीवास, एवं नक्सल सेल प्रभारी डिंडौरी राजेन्द्र बिसेन सम्मिलित हुऐ।


बैठक में चुनाव संबंधी आवश्यक विषयों, स्थाई वारंटियों, दोनो जिलों के आरोपियों के संबंध में, चुनाव के समय अवैध हथियारों, अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब, अवैध परिवहनों की रोकथाम हेतु, बार्डर सीलिंग प्वाईंट के निर्धारण, बार्डर के मतदान केन्द्र, चुनाव के दौरान बार्डर के मतदान केन्द्रों में आवश्यक बल एवं पेट्रोलिंग पार्टियां, शेडो ऐरिया के मतदान केन्दों में स्थापित किये जाने वाले स्टेटिक सेट एवं कम्यूनिकेेश तथा संचार माध्यम, बार्डर मतदान केन्द्रों में संचार सुविधा, मतदान केन्द्रों की संवेदनशीलता, एरिया डॉमिनेशन की कार्यवाही, एक-दूसरे जिलों के आरोपियों की जानकारी का आदान-प्रदान, दोनो जिलों के थाना/चौकी प्रभारियों के मोबाईल नम्बर एवं लगातार कम्यूनिकेट करते हुए सम्पर्क में रहने संबंधी आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर लोरमी अनुविभाग से उप पुलिस अधीक्षक माधुरी धिरही, रक्षित निरीक्षक क्रिस्ट नरगिस तिग्गा, थाना प्रभारी लालपुर विरेन्द्र क्षत्रीय, थाना लोरमी से सउनि आजूराम गोंड, थाना चिल्फी से सउनि कुंदन सिंह राजपूत, चौकी डिंडोरी से प्रधान आरक्षक राजेश बंजारे एवं जिला मुंगेली चुनाव सेल प्रभारी शत्रुहन खुंटे सम्मिलित रहे।