क्राईम /पुलिसन्यूजबिलासपुर

बदमाशों और असामजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस ने   विशेष अभियान चलाकर 12 से अधिक आरोपी किये गिरफ्तार

हरिपथ;बिलासपुर-सकरी पुलिस का बदमाशों और असामजिक तत्वों के विरुद्ध प्रहार कर  विशेष अभियान में 12 से अधिक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

थाना सकरी पुलिस द्वारा अपराध एवं असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए कुल 12 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार आरोपियों में
1. आस्मीन खान पिता लतीख खान, उम्र 52 वर्ष, निवासी चोरभठ्ठी थाना सकरी।
2. ढेलउराम सूर्यवंशी पिता ननकूराम सूर्यवंशी, उम्र 58 वर्ष, निवासी सम्बलपुरी थाना सकरी।
3. राजा बसोड पिता संतोष बसोड, उम्र 20 वर्ष, निवासी शांतिनगर सकरी।
4. विनय टण्डन पिता जिलेश टण्डन, उम्र 19 वर्ष, निवासी दलदलिहा पारा सकरी।
5. पिन्टु उर्फ अंजीत वस्त्रकार पिता लक्ष्मण वस्त्रकार, उम्र 26 वर्ष, निवासी पेन्डारी थाना सकरी।
6. ओमप्रकाश जांगडे पिता रामायण जांगडे, उम्र 28 वर्ष, निवासी पेन्डारी थाना सकरी।
7. अशोक साहू पिता मनीराम साहू, उम्र 26 वर्ष, निवासी कौआताल थाना सीपत।
8. हरदेश यादव पिता बलीराम यादव, उम्र 22 वर्ष, निवासी काठाकोनी थाना सकरी।
9. हरीश राव पिता सुजीतराव मराठा, उम्र 27 वर्ष, निवासी सागर थाना सकरी।

अन्य प्रकरणों में भी कार्रवाई की गई जिसमें
• अपराध क्रमांक 584/25 धारा 64(1), 351(2) बीएनएस के तहत निलेश चन्द्राकार उर्फ कृष्णा निवासी उसलापुर।
• अपराध क्रमांक 585/25 धारा 296, 115(2), 351(2), 119(1), 3(1), 3(5) बीएनएस के तहत करण उर्फ सुखदेव भारते निवासी दलदलिहापारा एवं एक अपचारी बालक।
• अपराध क्रमांक 589/25 धारा 34(1)(क) आबकारी एक्ट के तहत धीरज बघेल निवासी बगीचापारा अमेरा।
• इसके अतिरिक्त चाकूबाजी का वारंटी आरोपी ईश्वर यादव निवासी काठाकोनी को भी गिरफ्तार किया गया।

सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। बिलासपुर पुलिस का यह अभियान साफ संदेश देता है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले, आपराधिक गतिविधियों में शामिल और समाज में भय फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे तत्वों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार और और भी कड़ी होती जाएगी।

error: Content is protected !!