
हरिपथ–मुंगेली-29 जुलाई नगर के ई ऑटो चालक संघ ने शहर में चार्जिंग पॉइंट की सुविधा प्रदान करने की मांग किये है। मंगलवार को ऑटो चालक संघ ने नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला से मुलाकात कर ऑटो चालकों ने शहर में ई-रिक्शा बैटरी चालित वाहनों के लिए समुचित सुविधा चार्जिंग पॉइंट नहीं होने की समस्या से अवगत कराया । उक्त समस्या स्व जूझ रहे ऑटो मालिको ने उचित व्यवस्था की मांग की।
संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि शहर में ई-रिक्शा चालकों की संख्या में लगातार इज़ाफा हो रहा है, लेकिन उन्हें चार्जिंग की सुविधा के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई चालक निजी घरों से बिजली लेकर चार्जिंग करते हैं, जिससे न केवल उन्हें अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ता है, बल्कि समय भी व्यर्थ होता है।


नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि नगर के विकास और नागरिक सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा जैसे पर्यावरण हितैषी वाहनों को बढ़ावा देने के लिए नगर पालिका गंभीरता से प्रयास कर रही है। चार्जिंग पॉइंट की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही नगर के प्रमुख स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाई जाएगी। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर संबंधित विभागों को भेजा जाएगा, और आवश्यक बजट की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय प्रशासन और नगरपालिका, ऑटो चालकों और अन्य नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर है। यदि चार्जिंग पॉइंट की सुविधा शहर के विभिन्न हिस्सों में विकसित की जाती है तो इससे ई-रिक्शा चालकों को राहत मिलने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था भी सुचारु हो सकेगी।
इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी सहित ऑटो चालक संघ के प्रमुख सदस्य सत्यम कुमार, गजेंद्र पात्रे, रवि शंकर टंडन, पालन घृतलहरे, धर्मेंद्र खाण्डेय, जोतिष मधुकर, साजन गहिरे, संतोष सोनवानी, धनराज अंचल, ओम प्रकाश साहू, धाम प्रसाद, अजय पात्रे, राकेश, विजय, मनीष उपस्थित रहे। प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष का आभार जताते हुए उम्मीद जताई कि नगर पालिका शीघ्र ही सकारात्मक कदम उठाएगी और ऑटो चालकों की इस महत्वपूर्ण समस्या का समाधान निकलेगी।