ज्ञापनन्यूजमुंगेलीराजनीतिसमस्या

भीम आर्मी भारत एकता ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन…

हरिपथ:मुंगेली (फलित जांगणे) जिला के भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने जिला कलेटोरेट में  विभिन्न मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने ज्ञापन में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के छत्तीसगढ़ के नया विधानसभा भवन में प्रतिमा स्थापना करने मांग तथा जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन शीघ्र प्राम्भ सहित युक्तिकरण (शिक्षकों का स्थानांतरण) से विद्यार्थियों को हो रही परेशानी।जिले में  किल्लत को दूर करने मांग किया गया है।
सड़कों की जर्जर की स्थिति सुधार करने
विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग किये है।


ज्ञापन सौंपने वाले में
कुलदीप जांगड़े जिला प्रभारी
मुकेश बंजारा जिला अध्यक्ष मुंगेली
गीतेश टंडन वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष
अनिल कुमार बंजारे जिला उपाध्यक्ष
सुरज डिसुजा जिला सचिव
राजा घृतलहरे जिला सचिव
योगेश बर्मन जिला सचिव
आकाश महिलांग आईटी सेल प्रभारी
अजय डाहिरे ब्लॉक अध्यक्ष मुंगेली
अक्षय मांडले वरिष्ठ ब्लॉक उपाध्यक्ष पथरिया
सतीष बंजारे ब्लॉक महासचिव पथरिया
हर्ष घृतलहरें तहसील अध्यक्ष सरगांव, हर्ष घृतलहरे, गुलशन,नीतीश, अजय, उपस्थित रहे।

    error: Content is protected !!