मदनपुर के आरबी हाई स्कूल 100% व हायर सेकेंडरी 97% बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा..

हरिपथ – मुंगेली– 12 मई रविंद्र भारती उच्च. माध्यमिक विद्यालय मदनपुर के बोर्ड क्लास के बच्चों ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष हाई स्कूल में 100% व हायर सेकेंडरी में 97% परीक्षा परिणाम अर्जित किए इसके साथ- साथ कुछ विशेष प्रतिभावान के छात्र छात्राओं के द्वारा आस- पास से सम्माजनक अंक प्राप्त किये है जो निम्न है – तनु ठाकुर 91%, रामेश्वरी चंद्राकर 90%, नेहा साहू 89%, रवीश कुर्रे 89%, अमर राज 88%, सौर्यवी सिंह ठाकुर 85%, श्रेया बंजारा 83; अंक प्राप्त करके अपने माता-पिता क्षेत्र व विद्यालय का नाम रोशन किए इस अवसर पर विद्यालय के एमडी आकाश सिंह परिहार व भूपेंद्र चंद्राकर व प्राचार्य मनोहर यादव के द्वारा सभी शिक्षकों के मेहनत को श्रेय देते हुए सभी बच्चों को बधाई दिए साथ उन्हें आगे की क्लास में अपने मन पसन्द का विषय लेने व एक अच्छा कालेज सलेक्शन करके आगे भी इसी तरह परिणाम अर्जित ।