आस्थाछत्तीसगढ़न्यूजलोरमी

वीर बाल दिवस में सिख समुदाय ने निकाली मौन रैली, बच्चों ने पहनी दस्तार पहन….

हरिपथलोरमी– 26 दिसम्बर वीर बाल दिवस पर सिख समाज के लोगो ने नगर मौन रैली निकालकर गुरद्वारे में मोमबत्ती जलाकर माता गुजर कौर एवं उनके चार पुत्रो के बलिदान को याद कर नम आंखों से श्राद्धाजंलि अर्पित किए।

इस अवसर पर गुरुद्वार से मौन रैली प्रारम्भ हुई जो पुराना बस स्टेण्ड,मुंगेली चौक से होकर फव्वारा चौक पहुची जहाँ सिख समाज के प्रधान द्वारा छोटे साहबजादे के बारे में लोगो को वीर गाथा एवम उनकी शहीदी कहानी सुनाकर दोहरा गया। सभी ने नम आंखों से छोटे साहबजादे को याद किया एवं उनके बलिदान का बखान किये।

सिख समाज ने बताया -वेला आ गया ए दादिये जुदाई दा, असां हुन मुड़के आउना नई’ यानि अब दादी आपसे विदा लेने का समय आ गया है, अब हम लौट कर नहीं आएंगे, यह कहते हुए सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के दोनों छोटे साहबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह अपनी दादी माता गुजर कौर से विदा लेते हैं।

गुरुद्वारे पर सिख समाज ने मोमबत्ती जलाकर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर सिख समाज के प्रधान स.जतिंदर सिंह उपवेजा, मनजीत सलूजा, शैलेंद्र सलूजा, अनिल सलूजा ,आकाश मोंटी सलूजा, रितेश सलूजा,बबलू छाबड़ा बंटी छाबड़ा, पप्पू छाबड़ा, गुरमीत सलूजा, पप्पू सलूजा ,राजू सलूजा पिंटू उपवेजा ,रितु छाबड़ा, बंटी उपवेजा, राजू उपवेजा, अशोक सलूजा ,रंजीत सलूजा ,रानू राहुल साहनी ,राजवीर बग्गा, देवेंद्र सलूजा, आशुतोष सलूजा ,विकास सलूजा, नवीन सलूजा, अमन सलूजा, शुभम सलूजा ,सावन सलूजा ,सनी सलूजा, शैम्पी सलूजा ,रौनक सलूजा ,पवन सलूजा ,सागर सलूजा ,सिद्धार्थ छाबड़ा राज सलूजा एवं बड़ी सँख्या में महिलाएं बच्चे शामिल हुये।

error: Content is protected !!