अवैध शराबक्राईम /पुलिसन्यूजमुंगेली/जरहागांव

बाईक सहित 15 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी नरेश कुमार पहारे को प्रतिबंधित 15 लीटर महुआ शराब विरूद्ध के जरहागाँव पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही।

हरिपथ न्यूज मुंगेली– 24 फरवरी थाना जरहागांव द्वारा मुखबिरों की सूचना पर ग्राम पदमपुर में पानी टंकी के पास घेराबंदी करते हुए अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी नरेश कुमार पहारे के कब्जे से 15 लीटर अवैध महुआ शराब तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 34(2), 59क आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

error: Content is protected !!