ग्राम पंचायतछत्तीसगढ़न्यूजलोरमीविकसित भारतविकास कार्यशिविर

मनोहरपुर समाधान शिविर: 05 हजार 770 आवेदनों का किया गया गुणवत्तापूर्ण निराकरण…..

हरिपथ– लोरमी, विकासखण्ड के ग्राम मनेाहरपुर स्थित हाईस्कूल मैदान में शिविर का आयोजन किया गया।प्रथम चरण अंतर्गत 05 हजार 773 आवेदन प्राप्त हुए थे, इनमें से 05 हजार 770 आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण कर लिया गया है। पीएम आवास प्लस 2.0 में सर्वे कर 01 हजार 800 लोगों का नाम जोड़ा गया है। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह ने कहा कि ग्रामीणों को शिविर में लाभ मिल रहा है,क्षेत्र में विकास कार्य क्षेत्रीय विधायक एवँ उपमुख्यमंत्री अरुण साव के नेतृत्व में हो रहा है। सरकार की योजनाओं आप लोगो के लिए है,आप इसका फायदा उठाये।

इसके साथ ही शिविर में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत सामाग्री प्रदान कर लाभािन्वत किया गया, इनमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत 04 स्व सहायता समूहों को चक्रीय निधि व सामुदायिक निवेश कोष का चेक, 02 महिलाओं को लखपति दीदी प्रमाण पत्र, 40 हितग्राहियों को शौचालय निर्माण स्वीकृति आदेश, 22 को मनरेगा का जॉब कार्ड, 44 को पेंशन स्वीकृति आदेश, 46 को पीएम आवास स्वीकृति आदेश, 10 को आयुष्मान कार्ड, 58 को राशनकार्ड, 20 को नोनी सुरक्षा योजना का बॉण्ड पेपर, 20 कृषकों को पॉवर स्प्रेयर व किसान सम्मान निधि, 10 को फलदार पौधे, 20 बच्चों को श्रवण यंत्र व एम. आर. किट, 02 को महाजाल, 09 को लर्निंग लाईसेंस, 40 हितग्राहियों को केसीसी योजना के तहत चेक का वितरण किया गया और महतारी वंदन योजनांतर्गत 102 नया पंजीयन, 46 हैण्पम्पों में सुधार, 21 पेंशन योजना के तहत पंजीयन और पीएम किसान सम्मान निधि अंतर्गत 04 नया पंजीयन किया गया।

कार्यक्रम में एसडीएम अजीत पुजारी, जनपद पंचायत  अध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शांति देवचरण भास्कर, विनय साहू , नगर पालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा, रवि शर्मा, मंडल अध्यक्ष दिनेश कश्यप, सरपंच संघ अध्यक्ष ज्ञानेश्वर सिंह क्षत्रिय, जिला पंचायत सदस्य रत्ना संजय काठले, उत्तम साहू, रामेश्वर बंजारे, सहित ग्राम के सरपंच सचिव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। शिविर में मनोहरपुर क्लस्टर अंतर्गत ग्राम चंदली, करनकापा, मनोहरपुर, खपरीडीह, राजपुर, बिजराकापाखुर्द, परसाकापा, पेण्ड्रीतालाब बी., बंधवा, केस्तरपुर, बरबसपुर, मोहतरा तेली, विचारपुर, झाफल और लछनपुर सहित कुल 15 ग्राम पंचायतों के लोग शामिल हुए।—–

error: Content is protected !!