अवैध उत्खननकार्यवाहीखनिजखुड़ियान्यूजमुंगेली/लोरमीवनविभागवनांचलवाहन

वन भूमि पर बिना अनुमति रेत  अवैध उत्खनन पर ट्रेक्टर (डोजर) जप्त…

हरिपथ:लोरमी– 29 सितंबर वन परिक्षेत्र खुड़िया में को मुखबिर से सूचना प्राप्त होते ही चचेड़ी परिसर कक्ष क्रमांक 493  ग्राम झलरी मनियारी नदी में वन क्षेत्र में अवैध रूप से उत्खनन करते हुए एक नग हरे रंग का डोजर (ट्रैक्टर) को कब्जे में लेकर उक्त वाहन को मौके पर ही जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है।

प्रारंभिक जांच में पाया गया कि वन भूमि पर बिना अनुमति रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था। यह कार्य भारतीय वन अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है।

वाहन को कब्जे में लेकर वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है तथा दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 वन मंत्री ने कहा कि “वन क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध उत्खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

वनमण्डलाधिकारी अभिनव कुमार  ने कहा कि “वन संसाधनों की सुरक्षा वन विभाग की प्राथमिकता है। संबंधित अधिकारियों को ऐसे प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।”

वन विभाग के अधिकारीयो ने आमजन से अपील करता है कि वन क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल निकटतम वन कार्यालय/अधिकारी को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

error: Content is protected !!