लोरमी

पुलिस ने शहीद के गृहग्राम पहुँचकर स्कुली बच्चों के साथ शहीद को दिए श्रद्धाजंलि …..

हरिपथलोरमी◆ 14 अगस्त ग्राम सरधा में शहीद आंनद सिंह के गृहग्राम में  पुलिस द्वारा अध्ययनरत स्कूल मे शहीदों का  सम्मान एवं बच्चों को उनकी वीरगाथा को याद किये। 

मुंगेली पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडे लोरमी के मार्गदर्शन में क्षेत्र के ग्राम सरधा अंतर्गत प्रथम शहीद आनंद राठौर जो थाना ओरछा जिला नारायणपुर में पदस्थापना के दौरान सप्ताहिक बाजार ग्राम ओरछा में ड्यूटी के दौरान नक्सलियों ने हमला करने पर 1 अगस्त 2012 को शहीद हो गए। जिनकी प्रारंभिक स्कूल पहली से आठवीं शासकीय प्राथमिक शाला वह पूर्व माध्यमिक शाला में सरधा में कक्षा 9वी से दसवीं तक शासकीय हाई स्कूल शासकीय हाई स्कूल लोरमी में शिक्षा ग्रहण किए। थाना पुलिस स्टाफ द्वारा जाकर शहीद आनंद सिंह राठौर सह सम्मान पुष्पांजलि अर्पित कर शहादत को याद किया गया उनकी उनकी वीरगाथाओं को बच्चों को बताई गई श्रद्धांजलि अर्पित किया गया इस दौरान स्कूली बच्चों इस पुलिस शिक्षण स्टाफ लार्वी पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!