मुंगेली

ड्रायविंग में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण हेतु आवेदन 20 जून तक,, जवाहर नवोदय विद्यालय में निविदा खोलने की तिथि 16 जून,, आत्मानंद स्कूलों में संविदा भर्ती हेतु दावा आपत्ति उपरांत अंतिम पात्र सूची जारी, स्वरोजगार योजना के तहत ऋण हेतु आवेदन आमंत्रित

हरिपथमुंगेली◆ 09 जून गौटिया अंजोरदास पाटले उत्कृष्ट अंग्रेजी-हिन्दी माध्यम विद्यालय लालपुर, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी-हिन्दी माध्यम विद्यालय सरगांव, महंत जगन्नाथ दास शासकीय इंग्लिश स्कूल लोरमी और स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल पथरिया में संविदा आधार पर विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु दावा-आपत्ति के निराकरण उपरांत अंतिम पात्र सूची जारी कर दी गई है। सूची का अवलोकन जिले के वेबसाईट मुंगेली.जीओव्ही.इन पर किया जा सकता है।

मुंगेली 09 जून अनुसूचित जाति के बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे युवाओं से टू व्हीलर, फोर व्हीलर, हल्के वाहन एवं भारी वाहन चलाने में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण हेतु आवेदन 20 जून तक आमंत्रित किया गया है। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी वित्त एवं विकास निगम रायपुर द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवाओं के साथ ही बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे युवाओं को छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग के अंतर्गत संचालित इंस्टीट्यूट आॅफ ड्रायविंग एण्ड ट्रैफिक रिसर्च (आईडीटीआर) के माध्यम से वाहन चलाने का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण रायपुर प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रदान किया जाएगा। इस हेतु आवेदन जिला कलेक्टोरेट स्थित जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय कक्ष क्रमांक 240 में जमा किया जा सकता है।

मुंगेली 09 जून अनुसूचित जाति वर्ग के लिए अंत्योदय स्वरोजगार योजना एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आदिवासी स्वरोजगार योजना के तहत ऋण हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदक को बैंकों के माध्यम से प्रति इकाई 50 हजार रूपए अधिकतम बंधन नहीं ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। आवेदक को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। आवेदक की वार्षिक आय 01 लाख 50 हजार रूपए से कम होना चाहिए। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के जो व्यक्ति ऋण लेने के इच्छुक हैं, वे आवेदन पत्र के लिए जिला कलेक्टोरेट स्थित जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कक्ष क्रमांक 240 में सम्पर्क कर सकते हैं।

मुंगेली◆ जवाहर नवोदय विद्यालय दाबो मुंगेली द्वारा शिक्षा सत्र 2023-2024 में विभिन्न सामग्रियों बिजली एवं प्लम्बरिंग, मांसाहार, किराना राशन, मिठाई एवं बेकरी, दवाई, फल-सब्जी, गणवेश प्रेस एवं धुलाई तथा संविदा वाहन इत्यादि हेतु निविदा आमंत्रित किया गया था। स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि निविदा खोलने की तिथि पहले 14 जून निर्धारित किया गया था, जिसमें बदलाव कर अब 16 जून निर्धारित किया गया है। उक्त तिथि को प्रातः 11 बजे विद्यालय क्रय सलाहकार समिति एवं उपस्थित निविदा-दाताओं के समक्ष प्राचार्य कक्ष जवाहर नवोदय विद्यालय दाबो में खोली जाएगी।

error: Content is protected !!