पुलिस ने सट्टा पट्टी सहित आरोपी को किया गिरफ्तार…

हरिपथ– मुंगेली– पुलिस ने सटोरियों के आरोपी बब्बू खान उर्फ रूस्तम खान को सार्वजनिक स्थान पर सट्टा-पट्टी लिखते हुये गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 1040 रूपये, अंक में लिखा 03 सट्टा-पट्टी एवं एक इस्तेमाली डाटपेन को किया गया बजप्त किया गया।
मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा आसमाजिक तत्वों एवं मादक पदार्थ बिक्री व तस्करी करने वालों के विरूद्ध ‘‘ऑपरेशन बाज’’ अभियान चलायी जाकर समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली मयंक तिवारी से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस द्वारा दिनांक 24.05.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि रेस्ट हाउस मुंगेली के पास 01 व्यक्ति कागज में अंकों पर पैसों का हार-जीत का सट्टा-पट्टी लिख रहा है कि मुखबीर सूचना तस्दीक हेतु सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस द्वारा गवाहों के साथ रवाना हुये, मुखबीर द्वारा बताये स्थान रेस्ट हाउस मुुंगेली के पास एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़े जिसे पूछताछ व गवाहों के समक्ष चेक करने पर वह व्यक्ति अपना नाम बब्बू खान उर्फ रूस्तम पिता इंदू खान उम्र 65 वर्ष निवासी दाऊपारा एन्ड्रूज वार्ड मुंगेली थाना मुंगेली, जिला मुंगेली का होना बताया जिसके कब्जे से 1040 रूपये, 03 नग कागज में अंक दर्शित लिखा सट्टा-पट्टी एवं इस्तेमाली पेन को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 224/2025 धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 पंजीबद्ध कर विधिवत् कार्यवाही किया गया ।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक गिरीजाशंकर यादव थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली, सउनि. रोशन टंडन, आरक्षक योगेश यादव एवं विकास सिंह की विशेष भूमिका रही।
