न्यूजपुलिसमुंगेली/लोरमी

पेंड्रीतालाब में एक 7 वर्षीय बच्चे का पानी मे डुबने से दर्दनाक मौत..पुलिस जांच में जुटी!

पेंड्रीतालाब में नहाने के चक्कर मे पेंड्रा के एक सात वर्षीय बच्चे ने गहरे पानी मे उतरकर जान गवाँ बैठा!

हरिपथमुंगेली/लोरमी-1 अप्रेल ग्राम पेंड्रीतालाब क्षेत्र के प्रसिद्ध तलाब में  7 वर्षीय बच्चे की पानी मे डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी।पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम  पेंड्रीतालाब क्षेत्र के मशहूर तालाब में प्रति सोमवार को दूर दूर से शरीरिक समस्या को तीन बार नहाने से दूर होने बातें बतौर मान्यता प्रचलित है,जिसके चलते छग के अलावा पड़ोस के राज्यों से स्नान करने आते है। 1 अप्रेल सोमवार को सुबह 7.30 बजे जीपीएम जिला पेंड्रा से ग्राम नवागांव का एक परिवार तलाब में डुबकी लगाने आये थे,इसी दौरान एक 7 वर्षीय बालक गहरे पानी मे उतर कर पानी पी लिया,इधर परिजन नहाने में व्यस्त रहे। मृतक शिवाय सारथी  उम्र 7 वर्ष पिता सूरज सारथी  निवासी थाना कोतवाली जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही जो पेण्ड्रीतालाब मे नहाने के समय पानी पी लिया जिसे स्थानीय मदद से बालक को पानी से बाहर निकला गया जिसके बाद परिजनों ने उपचार के लिए 50 बिस्तर  असप्ताल भर्ती कराया ।डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। शव को पीएम के बाद परिजनों के हवाले किया गया।हादसे को लेकर परिजन सदमे में है,माँ का रो रो कर बुराहाल है।

गौरतलब है,की इससे पहले भी यहाँ और भी हादसे हो चुके है,जिसके चलते 11 मार्च को मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिला के  समनापुर थाना क्षेत्र भिलाईखार निवासी  कुंती पति समर गोड़ 60 वर्षीय महिला की पानी मे डुबने से मृत्यू हो चुकी है।घटना के बाद सुरक्षा को लेकर लोग सवाल उठाया जा रहा है?

एसडीओपी माधुरी धिरही  ने बताया कि बच्चे को सीएचसी भेजा गया, डॉक्टरों ने जिसे मृत घोषित कर दिया, मृतक पेंड्रा निवासी है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

error: Content is protected !!