अवैध शराबआबकारीकार्यवाहीक्राइमन्यूजमुंगेली/लोरमी

शिकारी डेरा: 70 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ 2250 किग्रा महुआ लाहन जब्त..

हरिपथ:लोरमी– 10 अक्टूबर अवैध शराब पर अंकुश लगाने कलेक्टर के निर्देशानुसार आबकारी विभाग  ग्राम परसवारा के आश्रित ग्राम शिकारीडेरा में 70 लीटर कच्ची महुआ शराब और 2250 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया।

 जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर साय ने बताया कि अज्ञात आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है, की आबकारी विभाग लगतार उक्त स्थान पर दबिश देकर अवैध महुआ शराब के स्थान में कार्यवाही तो करती है,पर यहाँ आज तक कोई आरोपी हाथ नही लगा है,येसा क्यो? विभाग के अधिकारी पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों पर खरा उतर रहे है,पर इस खुफिया इनपुट पर भनक आरोपी तक कैसे लग जाती है, इस विभाग को विचार करनी चाहिये।

कार्रवाई में आबकारी वृत्त लोरमी के प्रभारी विशेन चन्द्रवंशी और आबकारी वृत्त मुंगेली प्रभारी जयसिंह मरकाम सहित स्टॉफ के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!