दिन प्रारंभ भारत माता की वंदना से होना चाहिए-शीलू साहू ग्राम सारधा में दो दिवसीय आचार्य सम्मेलन

हरिपथ न्यूज लोरमी— समीपस्थ ग्राम पंचायत सारधा के सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय दो दिवसीय आचार्य सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू अध्यक्षता अध्यक्ष स. ग्राम पंचायत सारधा बालमुकुंद वैष्णव जिला सचिव ने किया।
सभा को सम्बोधित करते हुऐ शीलू साहू ने कहा हमारे दिन कि शुरूवात भारत माता के वंदना से होना चाहिए। उनके वंदना से दिन का अंत होना चाहिए।और इस तरह से हमारा पूरा दिन राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत होता है। बच्चो के पढ़ाई के साथ साथ सर्वांगीण विकास करना किसी भी स्कुल का उद्देश्य रहता है, चाहे किसी भी क्षेत्र में हो। जैसे खेल कूद डांस रंगोली भाषण आदि के क्षेत्र में विकास करना है। अपने अंदर के प्रतिभा को आगे लाना है, इसके साथ साथ किसी भी क्षेत्र में उतरे सभी क्षेत्र में एक कामयाब व्यक्ति के रूप में जाने। अभी के समय में शिक्षा बहुत जरूरी है, और शिक्षा से ही बच्चो का विकास होगा साथ साथ समाज और देश का विकास होगा।
कार्यक्रम में राम यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच श्रीमती दिलेश्वरी ध्रुव , विजय साहू ,कोषाध्यक्ष सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति छ. ग. दिव्या चंदेल, प्रांत प्रमुख संतोष निषाद , विभाग समन्वयक गेंदराम राजपूत , जिला समन्वयक पेशीराम साहू , अध्यक्ष सारधा द्वारिका सिंह राजपूत, संकुल प्रमुख शेषनारायण , नोहर प्रसाद , रोहित सिंह राजपूत , मनोज जायसवाल , प्रधानाचार्य राकेश सिंह राजपूत सहित जिले के आचार्य सामिल हुए।
