न्यूजपुलिसलोरमी (एटीआर)

महिला ने-पानी की तलाश में मासूम को जंगल मे अकेला छोडकर रास्ता भटक गई!  चार दिन बाद मिली मासूम की लाश , पुलिस जांच में जुटी..

एटीआर के वनक्षेत्र में एक जवाबदार पद में रहने वाली महिला अपने दो मासूम के साथ घरेलू विवाद में जंगल चली  गई! साढ़े तीन वर्ष की मासूम को अकेले छोड़कर पेयजल के लिए तलाब गई ,वापसी आने पर रास्ता भटक गई? चार दिन बाद  मासूम की लाश मिली है।

हरिपथलोरमी– 10 मई एटीआर वनक्षेत्र ग्राम बोइरहा में दिल दहला देने वाली सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। चार दिन पूर्व गायब एक साढ़े तीन वर्षीय बच्ची की लाश मिली है। महिला सरपंच  दो बच्चों के साथ जंगल में अज्ञात   कारण से चली गई थी। माँ ने  अबोध को जंगल मे सुलाकर पानी तलाश में गई थी? वापसी लौटने पर माँ बच्चे को सुलाने वाली जगह से भटक गई? जिसकी लाश गुरुवार की शाम मिलने पर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी के खुड़िया चौकी क्षेत्र अनुसार 6 मई को सुबह 9 बजे ग्राम पंचायत बोइरहा के (सरपंच) संगीता पति देवराम गोंड निवासी ग्राम पटपरहा  किसी कारण से  अपने साढ़े तीन वर्ष के अनुष्का एवं एक वर्ष भारती को लेकर जंगल मे चली गई। बच्ची व माँ को गर्मी के कारण प्यास लगी,तो पहाड़ से देखने पर एक तलाब नजर आया माँ ने उसी जगह में (मृतिका) साढ़े तीन वर्षीय अनुष्का को सुलाकर उस तालाब में पानी लेने चली गई,वापसी जिस जगह में बच्ची को सुलाई थी,रास्ता भटक गई,माँ ने देर शाम तक अपने बच्ची की तलाश किया नही मिलने पर रात 8.30 बजे घर लौटकर आपबीती परिजन को सुनाई। 

चार दिन बाद मिली लाश –घटना दिनांक रात में ही ग्रामीणों ने तलाश प्रारंभ किया अबोध के नही मिलने पर पुरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दो दिन तक परिजन अपने जिगर के टुकड़े को तलाश करते रहे लेकिन निराशा हाथ लग रही थी।  उक्त घटना की जानकारी खुड़िया चौकी व वनविभाग को भी दिया गया।

9 मई को ग्रामीणों पतासाजी में जुटे थे, शाम 5 बजे ग्रामीणों ने पहाड़ के नीचे गायब बच्ची मृतावस्था में मिला। अबोध के मुंह व अन्य हिस्सों में चींटी व दनियार ने जगह बनाना प्रारंभ कर दिया था। ग्रामीणों ने बताया की जिस स्थान पर बच्ची को सुलाया गया था, पहाड़ से नीचे गिर गईं थी! 

सुलगते सवाल ? –ज्ञात हो कि आखिर महिला जंगल अपने मासूम बच्चियों के साथ क्यो भीषण गर्मी में बीहड़ मे क्या करने गई थी?-क्या पति पत्नी के बीच  विवाद हुआ था ? ये जांच का विषय है। पुलिस ने बताया कि मासूम के शरीर पर चोंट या अन्य जख्म नही पाया गया है!  मासूम की किन परिस्थितियों मृत्यू  हुई ये जांच व पोस्टमार्डम रिपोर्ट में खुलासा होगा।

पुलिस ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृत बच्ची का पंचनामा कर पीएम करवाकर परिजन को सौंप दिया गया।

चौकी प्रभारी एस.एल.गोरले ने बताया कि पुलिस ने धारा 174 के तहत मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुट गई है।

एसडीओपी माधुरी धिरही

एसडीओपी माधुरी धिरही ने कहा कि बच्ची की शव को पंचनामा मर्ग कायम कर मामले में जांच किया जा रहा है।

error: Content is protected !!