लोरमी
ग्रामीण से प्रतिबंधित कच्ची महुआ शराब पुलिस ने जप्त कर कार्यवाही किये…

हरिपथ ◆ लोरमी– 09 अगस्त को मुखबीर सूचना पर ग्राम राम्हेपुर चौक बुधवारा मोड़ के पास आरोपी संतोष यादव पिता रामलोचन यादव उम्र 44 वर्ष साकिन गुनापुर थाना लोरमी के कब्जे से 04 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 400 नगद जुमला 400/ रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 34 (1) (क) आब. एक्ट की कार्यवाही किया गया।