खुड़ियान्यूजलोरमीवनविभागवाइल्डलाइफस्वास्थ्यहादसा

मशरूम एकत्रित करने गए ग्रामीण के ऊपर जंगली भालू ने किया हमला: गम्भीर हालत में भर्ती..

हरिपथ,लोरमी-3 अगस्त सुदूर वनक्षेत्र के ग्राम भूतकछार जंगल मे मशरूम एकत्रित करने गए ग्रामीण को जंगली भालू ने हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिसे वनविभाग ने 50 बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराकर तत्कालीक सहायता राशि प्रदान किया हैं।

 वनवविभाग से मिली जानकारी के अनुसार खुड़िया वनपरिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम भूतकछार के वनक्षेत्र में  कक्ष क्रमांक 485 में सम्भर सिंह 50 वर्ष पिता चाम सिंह प्रधान सुबह 7 बजे अन्य ग्रामीणों के साथ महरूम (पिहरी) एकत्रित करने गया था,अचानक पीछे से एक जंगली भालू ने हमला कर दिए जिसमें सम्भर सिंह को सिर एवं पैर में नोचने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। चीख पुकार सुनकर साथ मे गए साथियों ने गाँव पहुँचकर ग्रामीणों को सूचना देकर साथ आये मदद के लिए आये तो सम्भर सिंह खून से लथपथ जख्मी हालत में पड़ा था।

वनवविभाग के  रेंजर रुद्र कुमार राठौर ने तत्काल घटना स्थल पहुँचकर घायल को 108 की मदद से लोरमी के 50 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सक ने प्राथमिकी उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रिफर किया गया। बताया जा रहा है,कि घायल के सिर एवं पैर में गहरे जख्म है,जिसके कारण रिफर किया गया।

खुड़िया वनपरिक्षेत्राधिकारी रुद्र कुमार राठौर ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर घायल को तत्काल 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया एवं तत्कालिक सहायता राशि परिजन को प्रदान किया गया।

error: Content is protected !!