crimeअवैध शिकारछत्तीसगढ़न्यूजमुंगेली/लोरमीवनविभागवाइल्डलाइफ

तीन अवैध शिकारी जंगली सूअर के शिकार करने उद्देश्य बिछाए फंदे में  फंसे तीन शिकार! आरोपीयो को न्यायिक रिमांड में भेजा जेल

हरिपथलोरमी-14 मार्च ग्राम परसवारा वनक्षेत्र गबदा जलाशय के ऊपरी क्षेत्र में वनवविभाग एवं एटीआर के संयुक्त टीम ने तीन आरोपियों को अवैध शिकार  उद्देश्य से क्लच वायर का फंदा लगाए जाने के कारण रंगे हाथ गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
एक मुख्य आरोपी परसवारा 02 अन्य आरोपी के कब्जे से क्लच वायर, रस्सी, कुल्हाड़ी आदि शिकार में प्रयुक्त सामग्री जप्त किया गया।

वनवविभाग से मिली जानकारी के अनुसार 12 मार्च की रात्रि 9 से 10 बजे की बीच वनमण्डलाधिकारी संजय यादव के मार्गदर्शन मेें लोरमी परिक्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी के द्वारा अवैध शिकारियों पर, कार्यवाही करने में वन विभाग को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि लोरमी परिक्षेत्र एवं अचानकमार के अधिकारी एवं कर्मचारियों की संयुक्त टीम बनाकर रात्रि गश्ति के दौरान सूचना प्राप्त हुआ था कि रात्रि 9-10 बजे कुछ व्यक्ति के द्वारा अवैध शिकार करने के प्रयास से फंदा लगाया गया है, कि सूचना पर  संजय यादव वनमण्डलाधिकारी के मार्गदर्शन में उपवनमंडलाधिकारी  दशहंस सूर्यवंशी के निर्देशन में एवं  क्रिस्टोफर कुजुर के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था।

मुख्य आरोपीकुंदन यादव पिता स्व रामसिंह उम्र 36 वर्ष, ग्राम परसवारा ,रामशंकर वल्द भरत ढीमर उम्र 23 वर्ष ग्राम परसहा पश्चिम बिज़राकछार, विनोद वल्द शिवप्रसाद ढीमर उम्र 24 वर्ष ग्राम परसहा पश्चिम बिजराकछार तहसील  लोरमी को गिरफ्तार किया गया।

उक्त टीम के द्वारा परिसर 1535pf, गबदा जलाशय के पास संदेह के आधार पर 03 व्यक्ति को पकड़कर, पूछताछ करने पर अपना नाम पता बताये जिनके पास 01 प्लास्टिक बोरी, 54 मीटर नायलॉन रस्सी, 01 नाग क्लच वायर, 01 नाग कुल्हाड़ी मिला जिस संबंध में संदेही आरोपी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल किया गया कि जंगली सुअर के शिकार के उद्देश्य से फंदा लगाया गया एवं अपराध स्वीकार करने से उक्त आरोपी को भारतीय वन प्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 के तहत 9,39,50,51 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।  कार्यवाही में वनपरिक्षेत्र  अधिकारी- क्रिस्टोफर कुजुर, सवित ध्रुव, राजेश पाटले ललित बंजारे, खेमसिंह, शंकर जोशी,आनंद टण्डन सहित अन्य सामिल रहे।

error: Content is protected !!