लोरमी-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद,सरपंच एवं पंच पद के लिए 2098 लोगो ने किए नामंकन दाखिल


हरिपथ–लोरमी-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए ब्लाक में प्रसाशन ने नामंकन के लिए 18 क्लस्टरों में नामांकन दाखिल स्थान बनाया गया है। जिनमे प्रतिदिन नामंकन भरने वालों की अतिरिक्त भीड़ लग रही है।
शेखर पटेल ने बताया कि 30 जनवरी तक जनपद पंचायत अंतर्गत कुल 2122 वार्ड पंच पदों में से 1597 पद हेतु कुल 1780 अभ्यर्थियों ने आवेदन प्रस्तुत किया है।
ब्लाक के लिए 147 सरपंच पदों में से पद हेतु कुल 271 अभ्यर्थियों ने आवेदन प्रस्तुत किया है एवं 25 जनपद सदस्य पदों पद हेतु कुल 47 अभ्यर्थियों ने आवेदन प्रस्तुत किया है। तीनो पद के लिए 2098 जनप्रतिनिधियों ने नामंकन दाखिल कर चुके है।

शासन ने नाम निर्देशन पत्र के लिए जनपद पंचायत सदस्य के क्रमांक 01 से 25 तक के नाम निर्देशन नगर के जनपद पंचायत सभाकक्ष में लिया जा रहा है। उसी प्रकार सरपंच,पंच के लिए
रा.गों सेवा केन्द्र भवन डिण्डौरी में भस्करा, कठौतिया, झिरिया राम्हेपुर एन्, नवरंगपुर, डिण्डौरी, करुहानार तिलकपुर, लीलापुर,
शा.प्रा.शा. अतिरिक्त कक्ष भवन खुड़िया में– खुड़िया, नयागांव दयाली, झलरी, सुरही, निवासखार, महामाई, बोईरहा, बिजराकाछार,

रागा सेवा केंद्र अखरार में , दरवाजा,अखरार, कारीडोंगरी, साल्हेघोरी, मनकी,डोंगरीगढ,सारिसताल, धनियाढोली, घानाघाट, हरदीबांध,
पंचायत भवन कोतरी में कोतरी, मसना, खेकतरा, सेमरसल, पंचायत भवन कोतरी में कुम्हरौली. पैजनिया, रवेली, पीपरखुटी, हड़गांव,
रागा सेवा केंद्र देवरहट में , बोईरपारा,देवरहट, नारायणपुर, बैगाकापा, औराबांधा, बांधा, तेलियापुरान, हरनाचाका, मोहतराकुर्मी, पीपरखुंटा,
सामुदायिक भवन (मेला परिसर) लालपुरथाना-लालपुरथाना, सूखाताल, गुरुवाईनडबरी, बिजराकापाकला, गैंजी, बिजराकापाखुर्द, केस्तरपुर सांवतपुर कुधुरताल,
पंचायत भवन मनोहरपुर में मनोहरपुर, खपरीडीह, राजपुर, पेण्ड्रीतालाब बी, बरबसपुर, करनकापा, परसाकापा, बंधवा
धरतीमाता संकुल संगठन भवन गोडखाम्ही में अमलडीही,गौड़खाम्ही, बोहतराकला, गाड़ाटोला, मुछेल, सारधा, राम्हेपुर जे. तेलीखाम्ही, धौराभांठा ,

खैरवारखुर्द में हरदी, चिल्फी, सेनगुडा धरमपुरा, घठोली, गोल्हापारा, नथेलापारा, दाऊकापा,
पंचायत भवन पेण्ड्रीतालाब(एन)-ढोलगी, बुधवारा, परसवारा, लपटी, रहंगी, पेण्ट्रीतालाब एन, नवागांव दै… बिठलदह ,सेमरिया,
पंचायत भवन झाफल-झाफल, विचारपुर, डिण्डोल सुकली, लालपुरकला, धौबघट्टी छिरहुट्टी, चंदली, मौहत्तरातेली, लछनपुर,

पंचायत भवन डोंगरिया में -डोंगरिया, कोदयामहंत, चेचानडीह, मोहबंधा, लाखासार, कौसाबाড়ী, झझपुरीकला, सरईपतेरा, उरईकछार बघनीभांवर खखैरवारखुर्य, परदेशीकापा,
खपरीकला पंचायत भवन में खैरवारखुर्द-फुलवारी एपा, आंछीडोंगरी, फुलझर, मोहनपुर चरनीटोला, पथरी, पथरों, खापरीखुर्द लगरा,
पंचायत भवन फुलवारी एफ में-पंचायत भवन लगरा-डुमरहा, बैजलपुर बधमार, साल्हेघोरी (र), भांতা, कोसमतरा, सिंघनपुरी,
ग्राम पंचायत भवन बरमपुर में बरमपुर, जोतपुर, चकला, कलगीडीह, उजियारपुर, गातापार, रजपालपुर,

पंचायत भवन फुलवारीकला में कोयलारी, फुलवारीकला, मोहडण्डा, सूरजपुरा, डिण्डौरी (चि.), गोरखपुर, भालूखोंदरा, नवागांव ठेल्का,
अभ्यारण्य शिक्षण समिति हा. से. स्कूल छपरा में -छपरवा, लमनी, कटामी, अचानकमार सामिल है।
तहसीलदार शेखर पटेल ने बताया कि 18 स्थानों में सहायक रिटर्निंग अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।जो जनपद ,पंच एवं सरपंच पद के लिए नामंकन जमा करा रहे है।
मुंगेली जनपद पंचायत में सीईओ राजीव तिवारी ने बताया कि ब्लाक में 1673 पंच पद के लिए 3346, 124 सरपंच पद के लिए 372 एवं 25 जनपद सदस्य पद के लिए 110 लोगो ने नामंकन दाखिल कर चुके है।










