प्रदेश के मंत्री लखमा, गुरु रुद्र कुमार व अमरजीत भगत जिले के पथरिया व लोरमी ब्लाक के दौरे पर रहेंगें

गुरु रुद्र कुमार पथरिया ब्लाक के चंदली व कवासी लखमा लोरमी विकासखंड के ग्राम कोतरी के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे
आबकारी मंत्री कवासी लखमा लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रुद्र कुमार गुरु का का दौरा कार्यक्रम
हरिपथ न्यूज मुंगेली 18 फरवरी प्रदेश के वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा कल शनिवार को मुंगेली जिले के प्रवास पर रहेंगे।
कवासी लखमा प्रातः 10.30 बजे हेलीकाप्टर द्वारा सरगुजा से प्रस्थान कर 11.30 बजे विकासखण्ड लोरमी के ग्राम कोतरी पहुंचेंगे। जहां वे बुढ़ादेव स्थापना एवं महापूजन कार्यक्रम तथा विशाल आदिवासी सम्मेलन में शामिल होंगे। उनके साथ प्रदेश के खाद्य, नागरिक अपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, संस्कृति विभाग मंत्री अमरजीत भगत भी मौजूद रहेंगे। दोपहर 01.30 बजे ग्राम कोतरी से कोरबा के लिए प्रस्थान करेंगे।
शनिवार को प्रदेश के लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार रायपुर के सतनाम सदन से 12.30 बजे कार से पथरिया ब्लाक के ग्राम चंदली 2.30 बजे पहुचेंगे,यहाँ वे भूमि पूजन व मेला में गुरु दर्शन में हिस्सा लेंगे।