न्यूजमुंगेली/लोरमीहादसा

पुलिस द्वारा किराये पर लिये गये वाहन ने बाईक सवार दंपती को मारा ठोकर! पुलिस कार्यवाही में जुटी..

हादसा में बाईक सवार युवक के सिर एवं महिला के कमर में गंभीर चोट, दोनों बिलासपुर रेफर किए गए

हरिपथमुंगेली/लोरमी– 27 मार्च  ग्राम डिंडोल नहर रोड में पुलिस गाड़ी की चपेट में आकर बाइक सवार दंपती गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना में महिला का कमर फ्रेक्चर हुआ! ,बाईक चालक युवक के सिर में गंभीर चोट आयी हैं, दंपती का प्राथमिक उपचार 50 बिस्तर अस्पताल में होने के बाद डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुये बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस कार्यवाही में जुट गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार  ग्राम मसना निवासी योगेश चंद्राकर पिता स्व. रामस्वरूप उम्र 21 वर्ष अपनी पत्नी प्रतिज्ञा चंद्राकर उम्र 18 वर्ष के साथ बाइक में सवार होकर बड़े भाई के घर आया हुआ था, मंगलवार की दोपहर साढ़े तीन बजे वह अपनी पत्नी को लेकर अपने गांव मसना लौट रहा था वह पाम हिंडोल पहुंचा ही था।पीछे से पुलिस की सायरन लगी वाहन   क्रमांक सीजी 22 ए. सी 6836 के बाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये मोटर साइकिल को पीछे से ठोकर मारते हुये, फरार हो गया। 

घटना के बाद डिडोल के ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को रोकने का प्रयास किया लेकिन वाहन चालक ने प्रार्थी सहित ग्रामीणों से अभद्रता पूर्वक व्यवहार करते हुये मौका देखकर फरार हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने संजीवनी 108 को फोन किया तत्काल मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस ने दोनों घायल दंपत्तियों को 50 बिस्तर में भर्ती कराया।

डॉक्टरों ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुये बिलासपुर रेफर कर दिया है घटना में बाइक सवार युवक के सिर में गंभीर चोट आयी है तो वही महिला का कमर फ्रेक्चर होने की जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने दिया है। घटना के बाद परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों में भी जबरदस्त आक्रोश है।

थाना प्रभारी को किये लिखित शिकायत में बताया गया है, कि पुलिस गाड़ी के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये बाइक सवार दंपती को पीछे से ठोका है, शिकायत में यह भी बताया गया है कि पुलिस वाहन का चालक शराब के नशे में धुत्त था, बाइक सवार दंपती को ठोकर मारने के बाद पुलिस वाहन स्कार्पियों को आगे से मोड़कर आया और सड़क में बाइक पड़ा हुआ था उसे ठोकर मारते हुये फरार हुआ है। प्रत्यक्षदर्शी कपिल साहू ने बताया कि पुलिस वाहन में चालक के अलावा एक और युवक सवार था चालक शराब के नशे में था। घटना के बाद कुछ पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे थे वे भी ग्रामीणों को धमका रहे थे। इधर घटना के बाद परिजनों न

लोरमी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी साथ ही पुलिस वाहन चालक के मुलाहिजा पर अड़े रहे क्योंकि शराब के नशे में चालक ने लापरवाही पूर्वक नाहन चलाकर दंपती को ठोका है। गौरतलब है कि घटना के महज दो घंटे पहले लोरमी थाना परिसर में पुलिसकर्मियों के लिये होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ था, पीड़ित दंपती के परिजन आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी और मुलाहिजा को लेकर देर शाम तक थाने में डटे रहे लेकिन उन्हें सिर्फ बताया गया कि चालक फरार है उसकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुयी है पीड़ित के परिजन विद्यानंद चंद्राकर ने आरोप लगाया है। कि पुलिस आरोपी चालक को बचाने का प्रयास कर रही।

दंपती की 15 दिन पहले हुई है शादी- मिली जानकारी के अनुसार बाइक में सवार घायल दंपती की शादी 15 दिन पहले ही हुयी है घटना में स्कार्पियो वाहन के ठोकने के बाद बाइक में पीछे में सवार महिला छिटक गयी और ब्वा उठ नहीं था रही है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिला का कमर टूटा हुआ है। यदि वास्तव में कमर में गंभीर चोट होगी तो महिला की आगामी समय में भारी कठिनाई होगी। हालांकि पुलिस पीड़ितों की एमएलसी के लिये लिखी हुयी है, जो जांच के बाद स्पष्ट होगी।

घटना

एसीडीओपी- माधुरी धिरही –  पर्व को लेकर स्कार्पियो वाहन को हायर किया गया था होली पर्व होने के बाद 26 मार्च को दोपहर 12 बजे ही वाहन को छोड़ दिया गया। उसके बाद घटना हुयी है, दुर्घटनाकारित बाहन में कोई पुलिस स्टाफ नहीं था, उसमें निजी चालक थे, घटना की सूचना परिजनों ने थाने में दर्ज करायी है। मामले में चालक के खिलाफ एफआईआर किया जा रहा है।

error: Content is protected !!