बिलासपुरलोरमी

14 फरवरी रक्तदान महोत्सव मनाये

लोरमी__ शहर की समाजिक श्रीराम सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा एक पहल की गई हैं जिसमें दीन दुखियों गरीब एवं जरूरत मन्द लोगों को 14 फरवरी वेलेंटाइन डे की जगह रक्तदान करके रक्तदान डे आयोजित किया गय टीम के सदस्य मुकेश जायसवाल ने बताया कि आज के युवाओं को सेवा कार्य से जोड़ने के लिए यह पहल किया गया है हमारी टीम हर साल 14 फरवरी को कभी रोटी डे कभी कम्बल डे तो कभी गरीब बच्चों के लिए चप्पल डे का कार्यक्रम करती हैं इस बार रक्तदान करके लोगों की मदद की गई है इस सेवा काम में कीर्ति जायसवाल छत्रपाल जयसवाल विक्की मनीष विनोद सत्या कवि सावन पंकज अजय एवं कार्यकर्ता लगे हुए हैं।

error: Content is protected !!