CG-Newsक्राईम /पुलिसलोरमी

लाखासार का किसान लापता ,परिजनो ने थाने में किया शिकायत

हरिपथलोरमी-समीपस्थ ग्राम लाखासार की रहने वाले एक अधेड़ किसान  विगत 24 घण्टे से घर से गायब है, जिनकी पतासाजी परिजन लगातार कर रहे है, लेकिन कही भी उसका पता नही चल सका है, परिजनो ने अनहोनी की डर से लोरमी पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है।

लापता किसान


मिली जानकारी के अनुसार केशव प्रसाद साहू 55 वर्ष पिता मेलन साहू   निवासी लाखासार जो कि कृषक है, वह 13 अप्रैल को दोपहर 3 बजे घर से किसी काम को लेकर निकले थे, शाम को भी घर नही लौटा और रात में भी नही पहुचे, परिजनो आसपास के लोगो से पूछताछ किया लेकिन किसी ने भी नही देखने की बात कही, परिजन दिन भर ढ़ूढ़ते लेकिन कही पता नही चल पाया, तब परिजनो ने इसकी शिकायत लोरमी थाना में दर्ज कराया है।

थाना प्रभारी टीआई अखिलेश वैष्णव ने बताया कि ग्राम लाखासार के परिजनों शिकायत के आधार पर गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज किया गया है।पुलिस जांच कर रही है।

error: Content is protected !!