क्राईम /पुलिसन्यूजमुंगेली

कलेक्टर द्वारा जारी जिला बदर आदेश का अवहेलना करने वाले आदतन बदमाश गिरफ्तार…

आरोपी- जाकिर खान उर्फ इब्राहिम पिता जब्बार खान उम्र 22 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड में भेजा।

हरिपथमुंगेली9 मार्च के शाम 4 बजे करीब बजे सूचना मिली की एण्डुज वार्डदाऊपारा मुंगेली निवासी जाकिर खान उर्फ इब्राहिम पिता जब्बार खान उम्र 22 वर्ष, जिसका जिलाबदर आदेश क. जि.दंडा. रीडर/2023/5555 मुंगेली 03.11

.2023 के तहत् जिला दंडाधिकारी जिला मुंगेली द्वारा जिला मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, बिलासपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, बलौदा बाजार (छ.ग.) एवं डिण्डौरी (म.प्र.) से आदेश तामिली दिनांक से 06 माह तक के लिए किया गया था। जिसके उल्लंघन किये जाने पर पूर्व में जाकिर खान उर्फ इब्राहिम के विरूद्ध दिनांक 17/01/2024 को धारा 151,107,116(3) द.प्र.सं. की कार्यवाही किया गया था तथा न्यायालय के आदेश के पालन करने समझाईस दी गई थी। जो अपने घर के पास दिखा है, जिसे एण्डुज वार्ड दाऊपारा मुंगेली नयापुल के पास घेराबंदी पकड़े आरोपी के विरूद्ध छत्तीसगढ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत अपराध धारा दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक गौरव पाण्डेय, सउनि रामकुमारी यादव, प्र.आर. मनोज सिंह ठाकुर, प्रमोद वर्मा, वासुदेव पटेल, आरक्षक गिरीराज परिहार, योगेश यादव, म.आर.बबीता श्रीवास की भूमिका रही।

error: Content is protected !!