
हरिपथ–मुंगेली, 14 जून-भिलाई में नृत्यधाम कला समिति द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित “मेघ मल्हार शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता” में मुंगेली के शिवम राजपूत ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। उनकी अद्भुत कथक प्रस्तुति ने निर्णायकों को इतना प्रभावित किया कि उन्हें सीधे राष्ट्रीय शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता के लिए चयनित कर लिया गया।
शिवम, ग्राम पंचायत सचिव विष्णु सिंह राजपूत एवं शिक्षिका शकुंतला राजपूत के सुपुत्र हैं। उन्होंने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ से कथक में स्नातक की पढ़ाई की है। शिवम पहले भी कई जिला एवं राज्य स्तरीय मंचों पर अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन कर चुके हैं और कई पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं।


कला के प्रति समर्पण
शिवम की इस उपलब्धि को उनकी लगन, निरंतर अभ्यास और कला के प्रति समर्पण का परिणाम माना जा रहा है। वे प्रतिदिन घंटों तक अभ्यास कर अपनी प्रस्तुति को निखारते हैं।
मॉडलिंग में भी सक्रिय
नृत्य के साथ-साथ शिवम मॉडलिंग के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। वे विभिन्न फैशन शो, फोटोशूट्स और मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स में भाग लेकर बहुआयामी प्रतिभा का परिचय दे रहे हैं। क्षेत्र में खुशी की लहर
शिवम की इस सफलता से सामाजिक और शैक्षणिक संस्थाओं ने हर्ष व्यक्त किया है।