
हरिपथ:लोरमी◆18 अगस्त खपरीकला में सेवा सहकारी समिति मर्यादित पंजीयन क्रमांक 1353 के किसानों ने क्षेत्रीय विधायक एवँ उपमुख्यमंत्री अरुण साव को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खुलवाने ज्ञापन सौंपकर मांग किये।
ज्ञापन में उल्लेख किया है,कि विकासखंड के अंतर्गत ग्राम खपरीकला क्षेत्र के कृषकों को धान बिक्री के रकम आहरण करने के लिए 15 किलोमीटर लंबी दूरी तय कर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से ऋण कर्ज लेने और धान बिक्री की पैसा लेने जाना पड़ता है, जिससे हम सभी किसानों को पैसा लेकर आने में डर (भय) बना रहता है जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा खुलवाने को लेकर विगत कई वर्षों से निरंतर संघर्षरत हैं।आज के दौर में वर्तमान में 15 से 20 किलोमीटर लंबी दूरी तय कर साल भर की मेहनत की कमाई देय राशी लाने में कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब है,कि खपरीकला जिला मुख्यालय के अंतिम छोर कबीरधाम जिले से लगा हूवा है खपरीकला के अंतर्गत 4 सेवा सहकारी समिति संचालित है जिसमे 23 ग्रार्मो के कृषकों के लेनदेन होता है। सेवा सहकारी समिति मर्यादित खपरीकला प.क्र. 1353 के अंतर्गत 5 ग्राम में 1259 कृषकों से धान खरीदी 10 करोड़ रुपए तथा के सी सी ऋण 4 करोड़ रुपए है।

प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित लगरा प. क्र. 98 के अंतर्गत 4 ग्राम में 1660 कृषकों से धान खरीदी 18 करोड़ और के सी सी ऋण 5 करोड हैं।
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित रैतराकला प.क्र.99 के अंतर्गत 4 ग्राम में 1130 कृषकों से धान खरीदी 13 करोड और के सी सी ऋण 4 करोड रूपए की लेनदेन है।

सेवा सहकारी समिति दाऊकापा प.क्र……. के अंतर्गत 16 ग्राम में 1829 कृषकों से धान खरीदी 22 करोड और के.सी.सी. ऋण 5 करोड है।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा संचालित करवाने को लेकर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराते हुये इस छेत्र के किसानों द्वारा लागातार गुहार लगाई जा रही है, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के द्वारा आश्वासन दिया गया , की भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो इस क्षेत्र के कृषकों की सुविधा हेतु जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा संचालित करवाने की बात कही गई थी जिससे हम सभी किसान आश्वस्त है, चूंकि अब सरकार भारतीय जनता पार्टी की बन गई है प्रदेश के कर्मचारी हितैसी भारतीय जनता पार्टी पर हमें पूर्ण आशा और विश्वास है कि हमारे क्षेत्र में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा संचालित होंगे। हित प्रवृत्ति को व्यक्त करते हुए हमारी मांग को पूर्ण करने हेतू आवश्यक कार्यवाही करने निवेदन किये है।

विशेष– कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित रैतराकला प.क्र.99 के अंतर्गत 4 ग्राम में 1130 कृषकों से धान खरीदी 13 करोड और के सी सी ऋण 4 करोड रूपए की लेनदेन है।
◆ सेवा सहकारी समिति दाऊकापा प.क्र……. के अंतर्गत 16 ग्राम में 1829 कृषकों से धान खरीदी 22 करोड और के.सी.सी. ऋण 5 करोड है।
◆जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा संचालित करवाने को लेकर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराये।
ज्ञापन सौपने वालों में ग्राम खपरीकला, डुमरहा, सहसपुर, परदेशिकपा, चिल्फी, लगरा, बघमार, कुकुरहट्टा, भांठा, रैत्रा, सलहेघोरी, कोसमतरा, गोलहपरा, घठोली, खपरी, सेनगुड, खैरवार, रंगियापारा, दाऊकापा, नाथेलापारा, चकला, रसपालपुर, अमलीडीह, गंतापार, कंहरपुर के कृषक सामिल है।
मनोज कुमार कुर्रे प्राधिकृत अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति मर्यादित खपरीकला ने बताया कि बैंक शाखा खोलने को लेकर किसान हितैसी सरकार सब के चहेते अरुण साव को ज्ञापन देकर मांग किये है,हमे आशा विश्वास है,की वह इस कार्य को किसान हित में करेंगे।