
हरिपथ:लोरमी– 15 नवम्बर गोंड़खाम्ही के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाल दिवस के अवसर पर संकुल स्तरीय FLN मेला में बतौर मुख्य अतिथि जनपद वर्षाविक्रम सिंह शामिल होकर महत्वाकांक्षी सरस्वती योजना से निःशुल्क विद्यार्थियों को वितरित किये।

वर्षा सिंह ने कहा कि शासन की बच्चो से बुजुर्गों के लिए चला रही,है,जिसमें स्कूली विद्यालय आने जाने के निःशुल्क सरस्वती योजना से निःशुल्क सायकल वितरण है। आप सभी सरकार की योजनाओं का फायदा उठाइये सायकल पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी और पढ़ाई के लिए आने जाने में सुविधा बन सके जो उनके उज्जवल भविष्य को गढ़ेगी। इस अवसर ओर में जिला पंचायत सभापति रत्ना संजय काठले , BEO मनीषा पटले,शमशाद बेगम, एवं समस्त शिक्षकगण और बच्चे सामिल उपस्थित रहे।



