मुंगेली

जनदर्शन में सुनी गई आमलोगों की समस्याएं, 125 आवेदन प्राप्त…

हरिपथमुंगेली ◆ 25 जुलाई कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में आमलोगों की समस्याएं सुनी गई।

अपर कलेक्टर विजेन्द्र पाटले ने आज आमलोगों की मांगों, समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनी और नियमानुसार निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जनदर्शन में आज ग्राम सिल्ली के सरपंच ने ग्राम के स्कूल में शिक्षक की उचित व्यवस्था करने, ग्राम अमलीडीह के रामप्रसाद ने नाली निर्माण कराने, ग्राम पौंसरी के गयाराम साहू ने आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम अचानकपुर के परमांनद सिंह ने ग्राम में सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति दिलाने, ग्राम सरिसताल के सुमित्रा ने ग्राम में नया ट्रांसफार्मर लगवाने, ग्राम चिचेसरा के उदेराम गर्ग ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, ग्राम जाकड़बांधा के दूजराम ने वन अधिकार पट्टा दिलाने, ग्राम प्रतापपुर के धन्नूराम ने किसान पुस्तिका में अभिलेख दुरूस्तीकरण हेतु, ग्राम हथनीकला के हरिप्रसाद ने जमीन की फौती उठाने और दाउपारा मुंगेली की पुष्पा ने नया किसान पुस्तिका बनवाने संबंधी आवेदन दिया। इसी तरह अन्यों ने भी अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया। आज जनदर्शन में 125 आवेदन प्राप्त हुए, जिस पर अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए हितग्राहियों को समय पर लाभ दिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!